Shahdol News: गूगल मैप के गलत नक्शे ने बढ़ाई वाहन चालकों की परेशानी

गूगल मैप के गलत नक्शे ने बढ़ाई वाहन चालकों की परेशानी
  • महाकुंभ से लौटने वाले तीर्थयात्रियों का हो रही थी परेशानी, पुलिस ने संकेतक लगाकर बताया रास्ता
  • वाहन चालकों को पांच किलोमीटर का अतिरिक्त फेरा नहीं लगाना पड़ेगा।

Shahdol News: प्रयागराज में महाकुंभ से लौटकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित अन्य शहरों को जाने वाले वाहन चालकों को शहडोल शहर के अंदर से प्रवेश कर जाना पड़ता था। ऐसा गूगल मैप के कारण हो रहा था।

गूगल मैप में बाईपास का रास्ता ना बताकर शहर के अंदर न्यू गांधी चौक से स्टेशन रोड होते हुए सिंहपुर रोड से आगे रायपुर का रास्ता बताने के कारण वाहन चालकों को शहर के अंदर जाम से भी परेशान होना पड़ता था।

महाकुंंभ के तीर्थ यात्रियों के साथ ही दूसरे वाहन चालकों की समस्या को दूर करने के लिए पुलिस ने बाईपास स्थित चौक पर संकेतक बैनर लगवाया। बताया कि इससे वाहन चालकों को पांच किलोमीटर का अतिरिक्त फेरा नहीं लगाना पड़ेगा। शहर के भीड़-भाड़ की समस्या से भी निजात मिलेगी।

Created On :   17 Feb 2025 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story