Shahdol News: पंचायत भवन में रोजगार सहायक से की मारपीट, कंप्यूटर भी तोड़ा

पंचायत भवन में रोजगार सहायक से की मारपीट, कंप्यूटर भी तोड़ा
  • केशवाही का मामला, तीन आरोपियों पर प्रकरण दर्ज
  • हो हल्ला सुन गांव के कई लोग एकत्रित हो गए, जिन्होंने बीच बचाव की कोशिश भी की।
  • शिकायत पर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

Shahdol News: जनपद पंचायत बुढ़ार अंतर्गत केशवाही पंचायत भवन में घुसकर गांव के ही तीन लोगों ने रोजगार सहायक के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। इसकी वजह जमीन में स्टे की बात को लेकर हुआ विवाद बना। शिकायत पर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार गांव के अब्दुल सलीम, अब्दुल हमीद और मोहम्मद फारूक पंचायत भवन में मौजूद रोजगार सहायक शैलेंद्र तिवारी से अपनी जमीन पर स्टे की बात को लेकर विवाद करने लगे। विवाद बढऩे पर शैलेंद्र तिवारी के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। हो हल्ला सुन गांव के कई लोग एकत्रित हो गए, जिन्होंने बीच बचाव की कोशिश भी की।

घटना का वीडियो भी वायरल हुआ। पुलिस के अनुसार पंचायत भवन के अंदर घुसकर मारपीट के साथ शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के प्रयास कर वहां रखा कंप्यूटर प्रिंटर को आरोपियों ने तोड़ दिया। शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध गाली गलौज, मारपीट एवं शासकीय कार्य में बाधा व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

Created On :   21 Feb 2025 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story