Shahdol News: नशे में डॉक्टर ने अस्पताल में की तोडफ़ोड़, धनपुरी के शासकीय अस्पताल का मामला

नशे में डॉक्टर ने अस्पताल में की तोडफ़ोड़, धनपुरी के शासकीय अस्पताल का मामला
  • जांच प्रतिवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
  • मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को लिखित शिकायत दी।

Shahdol News: चिकित्सीय सेवा जैसे महत्वपूर्ण दायित्व को निभाने वाले एक डॉक्टर ने शराब के नशे मेें शासकीय अस्पताल में ही तोडफ़ोड़ कर दिया। धनपुरी के शासकीय अस्पताल का यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस तक जा पहुंचा है। उपरोक्त कृत्य करने वाले चिकित्सक डॉ. अभिषेक मिश्रा के विरुद्ध सीएमएचओ ने जांच टीम बैठा दी है।

अस्पताल में पदस्थ डॉ. सचिन कारखुर के अनुसार डॉ. अभिषेक अक्सर शराब के नशे में अस्पताल आते हैं। उनके द्वारा स्टॉफ के साथ भी दुव्र्यवहार किया जाता है। दो दिन पहले दोपहर बाद 3.30 बजे नशे में अस्पताल पहुंचे और गाली गलौज करते हुए अस्पताल में लगे नेम प्लेट को उखाडक़र जमीन पर पटक दिया, और सामानों को तोड़ा।

उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को शिकायत की। एमएलसी में शराब के नशे में होना पाया गया। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को लिखित शिकायत दी। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. राजेश मिश्रा का कहना है कि शिकायत मिली है, जांच के लिए टीम बनाई गई है। जांच प्रतिवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   20 Jan 2025 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story