- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- मां के जयकारों के बीच देवी मंदिरों...
Shahdol News: मां के जयकारों के बीच देवी मंदिरों में उमड़ेंगे श्रद्धालु

- आदिशक्तिमां जगदंबा की उपासना का महापर्व चैत्र नवरात्रि का आज से शुभारम्भ
- कोयलांचल धनपुरी क्षेत्र में चैत्र नवरात्रि पर उत्सव सा माहौल है।
Shahdol News: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है। इस अवसर पर नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की आराधना होगी। जिसके लिए शक्ति स्थल पूरी तरह से तैयार हो गए हैें। नवरात्रि के अवसर पर होने वाले विभिन्न आयोजन एवं पूजन, हवन आदि के लिए सभी देवी स्थलों में तैयारी पूर्ण हो गई है। नगर के मध्य स्थित विराटेश्वरी धाम दुर्गा माता मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त देवी मां को जल चढ़ाने के लिए पहुंचेंगे।
साथ ही सिंहपुर की सिंहवाहिनी देवी, पाली रोड स्थित बूढ़ी माता, भटिया की सिंहवासिनी माता मंदिर और अंतरा स्थित कंकाली माता मंदिर सहित जिले के सिद्ध शक्ति पीठ आस्था का केंद्र रहेंगे। इन सभी शक्ति स्थलों में बड़ी संख्या में जवारा कलश की स्थापना की जाएगी। संभाग मुख्यालय से 12 किलोमीटर अंतरा स्थित कलचुरी कालीन मां कंकाली मंदिर में नवरात्रि की विशेष पूजा की जाएगी। सुबह से जल चढ़ाने भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ेगी।
धनपुरी कोयलांचल में उत्सव जैसा माहौल
कोयलांचल धनपुरी क्षेत्र में चैत्र नवरात्रि पर उत्सव सा माहौल है। सिद्धपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर, मां काली मंदिर विलयस नंबर 1, मां खेरमाता मंदिर व अन्य देवालयों में चैत्र नवरात्र हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने को लेकर समिति से जुड़े कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं। मां ज्वालामुखी मंदिर में रविवार को वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ शुभ मुहूर्त में 3100 सौ कलश स्थापना होंगे। इस बार नवरात्रि 8 दिनों की होगी।
तदर्थ समिति के सदस्य महेंद्र सिंह पवार ने बताया कि मां ज्वालामुखी मंदिर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मां काली मंदिर सनातन धार्मिक समिति के अध्यक्ष एसपी सिंह की अगुवाई में समिति द्वारा व्यवस्था बनाई जा रही है।
Created On :   31 March 2025 12:37 PM IST