Shahdol News: वन भूमि से कब्जा हटवाने पहुंचे डिप्टी रेंजर से मारपीट, प्लांटेशन कार्य का कर रहे थे विरोध, पुलिस ने दर्ज किया मामला

वन भूमि से कब्जा हटवाने पहुंचे डिप्टी रेंजर से मारपीट, प्लांटेशन कार्य का कर रहे थे विरोध, पुलिस ने दर्ज किया मामला
  • वन भूमि से कब्जा हटवाने पहुंचे डिप्टी रेंजर से मारपीट
  • प्लांटेशन कार्य का कर रहे थे विरोध
  • पुलिस ने दर्ज किया मामला

Shahdol News: वन परिक्षेत्र ब्यौहारी के पोड़ी सर्किल अंतर्गत गोदावल रेंज में डिप्टी रेंजर के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई। शिकायत पर थाने में पांच आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि चक्रवाह गांव में वन भूमि में कराए जा रहे प्लांटेशन कार्य के समीप वन भूमि में कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा करना पाया गया। वन विभाग के प्लांटेशन कार्य को रोकने के लिए आरोपी मजदूरों पर दबाव बनाकर प्लांटेशन करने से रोक रहे थे। मजदूरों की जानकारी पर डिप्टी रेंजर अशोक द्विवेदी मौके पर पहुंचे और समझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन आरोपी मानने को तैयार नहीं थे।

उनका कहना था कि इस भूमि में हमारा कब्जा है। डिप्टी रेंजर बातचीत कर रहे थे तभी अचानक आरोपी भैया लाल, दिनेश साकेत, मेघ साकेत एवं मुन्ना साकेत चारों सगे भाइयों ने श्यामलाल प्रजापति के साथ हमला बोल दिया। यही नहीं गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव किया। डिप्टी रेंजर की ओर से थाने में पांच नामजद आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। जिस पर सभी के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा एवं गाली गलौज सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी गई है।

Created On :   16 March 2025 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story