Shahdol News: कनेक्टिविटी की समस्या बड़ा मुद्दा, शहडोल से नजदीकी शहर जबलपुर व रायपुर एयरपोर्ट पहुंचना बड़ी चुनौती

कनेक्टिविटी की समस्या बड़ा मुद्दा, शहडोल से नजदीकी शहर जबलपुर व रायपुर एयरपोर्ट पहुंचना बड़ी चुनौती
  • कनेक्टिविटी की समस्या बड़ा मुद्दा
  • शहडोल से नजदीकी शहर जबलपुर व रायपुर एयरपोर्ट पहुंचना बड़ी चुनौती

Shahdol News: शहडोल में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने में सबसे बड़ी समस्या कनेक्टिविटी की है। समीपी बड़े शहर जबलपुर व रायपुर एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए अच्छी सडक़ें नहीं है। शहडोल में हवाई अड्डा नहीं होने के कारण कम समय में कहीं पहुंचना बड़ी समस्या है। यात्री ट्रेन की सुविधा के मामले में भी क्षेत्र काफी पीछे है। प्रदेश सरकार द्वारा निवेश को बढ़ावा देने के लिए 16 जनवरी को शहडोल में रीजनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव (आरआईसी) का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के मद्देनजर यहां बड़ा मुद्दा कनेक्टिविटी ही है। प्रदेश सरकार द्वारा शहडोल में एयरपोर्ट की घोषणा की गई है। इस दिशा में काम तेजी से चल रहा है। जबलपुर तक बेहतर कनेक्टिविटी में शहडोल से उमरिया के बीच एनएच-43 पर 73 किलोमीटर सडक़ का नौ साल में पूरा नहीं होना बड़ी समस्या है।

लैंड बैंक, पानी की उपलब्धता और सस्ती मानव संसाधन शहडोल की ताकत

शहडोल में आरआईसी को लेकर 4 जनवरी तक 4 हजार 471 उद्यमियों ने पंजीयन करवाया है। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने बताया कि लैंड बैंक, पानी की उपलब्धता और सस्ता मानव संसाधन शहडोल की ताकत है। संभाग के शहडोल जिले में 2076.578 हेक्टयर, अनूपपुर में 2061.823 व उमरिया में में 2959.315 हेक्टेयर शासकीय भूमि का चिन्हांकन किया गया है। फिलहाल शहडोल में मेजर इकाइयों में एसईसीएल की कोयला खदानें, रिलायंस का सीबीएम प्रोजेक्ट, ओपीएम और विचारपुर स्थित कोयला खदान है। शहडोल से लगे उमरिया के शाहपुर में 8 कोल ब्लॉक आबंटित हुए हैं, जहां आगामी कुछ माह में काम प्रारंभ हो जाएगा। उद्योग स्थापित होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे ही पलायन भी रूकेगा।

Created On :   8 Jan 2025 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story