- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शिकायत सीएम हेल्पलाइन में सडक़ नहीं...
Shahdol News: शिकायत सीएम हेल्पलाइन में सडक़ नहीं बनने की, अधिकारी ने कर दिया फोर्स क्लोज

- इंजीनियर से भी बात की है कि स्वीकृत क्षेत्र के अलावा अन्य स्थान पर सडक़ कैसे बन गई।
- मामले में कलेक्टर के निर्देश को नगर पालिका के अधिकारियों ने ही ताक पर रख दिया।
Shahdol News: वार्ड क्रमांक 25 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मई 2023 में स्वीकृत रीवा होटल के सामने से मोतीलाल सिंह के घर तक की सीसी सडक़ स्वीकृति के डेढ़ साल बाद में नहीं बनने की शिकायत स्थानीय निवासी चार्टेड अकाउटेंट सुशील सिंघल ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज करवाई। दो फरवरी को दर्ज शिकायत में पहले तो एक माह तक ध्यान ही नहीं दिया गया।
शिकायत जब नगर पालिका शहडोल में लेबल टू अधिकारी तक पहुंचा तो सडक़ नहीं बनने के मामले मांग का विषय बताकर फोर्स क्लोज कर दिया गया। इस बीच शिकायतकर्ता से बात भी नहीं की गई।
शिकायतकर्ता से बात करने संबंधी कलेक्टर के निर्देश बेअसर
जिले में प्रत्येक सोमवार को समयसीमा की बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हैं। इस दौरान विशेष रूप से यह निर्देश दिया जाता है कि शिकायतकर्ता को संतुष्ट किए बिना शिकायत बंद नहीं की जाए। इस मामले में कलेक्टर के निर्देश को नगर पालिका के अधिकारियों ने ही ताक पर रख दिया।
रिवाइज करवाएंगे-
नगर पालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सडक़ निर्माण नहीं होने या दूसरे स्थान पर सडक़ बनाने की बात पूर्व में सामने आई थी। इस बारे में इंजीनियर से भी बात की है कि स्वीकृत क्षेत्र के अलावा अन्य स्थान पर सडक़ कैसे बन गई। अब वार्डवासियों की समस्या को ध्यान रखते हुए रिवाइज स्टीमेट बनाकर दूसरी गली में भी सडक़ निर्माण करवाने का प्रस्ताव परिषद में रख रहे हैं।
Created On :   26 March 2025 7:19 PM IST