- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- चैत्र नवरात्र, मां के जयकारों से...
Shahdol News: चैत्र नवरात्र, मां के जयकारों से गूंज रहे देवालय

- जल ढारने सुबह से उमड़े श्रद्धालु, जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में चल रहे अनुष्ठान
- जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में विशेष अनुष्ठान व विविध धार्मिक आयोजन शुरु हो चुके हैं।
- नवरात्रि पर धुनपरी क्षेत्र के मंदिरों में विशेष रौनक है।
Shahdol News: चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होते ही पूरा अंचल आदिशक्ति मां जगदम्बा की भक्ति में लीन हो गया। सभी देवालय और देवी मंदिरों में मां के जयकारों की गंूज सुनाई देने लगी है। रविवार से शुरु हुए नवरात्रि के पहले दिन सुबह से ही जल ढारने के लिए श्रद्धालु पहुंचने शुरु हो गए। दिन भर पूजन अर्चन के बाद शाम के समय आरती में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने मंदिर पहुंचे।
वहीं जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में विशेष अनुष्ठान व विविध धार्मिक आयोजन शुरु हो चुके हैं। नवरात्रि पर नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूरा-आराधना होगी। नगर के विराटेश्वरी धाम दुर्गा माता मंदिर सहित सिंहपुर की सिंहवाहिनी देवी, पाली रोड स्थित बूढ़ी माता, भटिया की सिंहवासिनी माता मंदिर और अंतरा स्थित कंकाली माता मंदिर में बड़ी संख्या में जवारा कलश की स्थापना किए गए हैं।
धनपुरी के मंदिरों में रौनक
नवरात्रि पर धुनपरी क्षेत्र के मंदिरों में विशेष रौनक है। सिद्धपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर, मां काली मंदिर विलयस नंबर 1, मां खेरमाता मंदिर व अन्य देवालयों में रविवार को वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश स्थापना किए गए। घरों में पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं का मंदिर पहुंचना शुरु हुआ, जो देर शाम तक जारी रहा।
भठिया मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध शक्तिपीठ भठिया में माता रानी की मंदिर मां सिंहवाहिनी देवी के दरबार में पहले दिन भक्तों का सैलाब उमड़ा। व्यवस्था का जायजा लेने तहसीलदार अर्चना मिश्रा मंदिर परिसर पहुंची। जिन्होंने भंडारे की शुरुआत माता रानी को भोग लगाकर एवं कन्या भोज कराकर प्रारम्भ किया। इसके बाद मंदिर एवं मेला व्यवस्था का जायजा लिया।
Created On :   31 March 2025 6:59 PM IST