Shahdol News: पेवरब्लॉक सडक़ निर्माण पर भाजपा के पार्षद ने जताई आपत्ति

पेवरब्लॉक सडक़ निर्माण पर भाजपा के पार्षद ने जताई आपत्ति
  • सडक़ निर्माण के बाद भी नाली ने बढ़ाई नागरिकों की परेशानी
  • पार्षद ने बताया कि काम के दौरान पूरे निर्माण कार्य का स्टीमेट बनाना चाहिए था।
  • इससे आवागमन के दौरान वार्डवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Shahdol News: वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद होलकर सिंह परस्ते ने वार्ड में पेवर ब्लॉक सडक़ निर्माण के दौरान नाली निर्माण पर आपत्ति दर्ज करवाई है। पार्षद ने बताया कि ठेकेदार ने नाली के स्थान पर पाइप डालने के बजाए गड्ढानुमा पानी निकासी का इंतजाम किया।

इससे आवागमन के दौरान वार्डवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पार्षद ने बताया कि नगर पालिका ने जिस भी ठेकेदार से काम करवाया उन्हे हिदायत देकर काम ठीक करवाना चाहिए। मनमाने काम के कारण आए दिन वार्डवासी परेशानी लेकर आ रहे हैं।

बतादें कि यहां पर नगरपालिका कार्यालय से दुर्गा मंदिर व सब्जीमंडी रोड पर पेवर ब्लॉक का काम किया गया है। इसमें भी सब्जीमंडी रोड तक लगभग 51 मीटर का काम अधूरा ही छोड़ दिया गया।

पार्षद ने बताया कि काम के दौरान पूरे निर्माण कार्य का स्टीमेट बनाना चाहिए था। पार्षद ने पूरे निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांच की मांग भी की है।

Created On :   21 Sept 2024 12:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story