Shahdol News: भास्कर लाइव, आरआईसी को लेकर आयोजित सम्मेलन में छलका उद्यमियों का दर्द

भास्कर लाइव, आरआईसी को लेकर आयोजित सम्मेलन में छलका उद्यमियों का दर्द
  • समस्या बताई तो पूरी रात नहीं आई बिजली, 40 साल में नहीं बना ट्रांसपोर्ट नगर
  • निवेशकों की परेशानी दूर करने कलेक्ट्रेट में सिंगल विंडो की सुविधा

Shahdol News: मेरा छतवई गांव में दूध का प्लांट है। काम के दौरान सबसे बड़ी समस्या बिजली की ट्रिपिंग की है। बार-बार बिजली जाने से दूध की पैकेजिंग से लेकर दूसरे काम पर असर पड़ता है। जानकर ताज्जुब होगा कि एक बार बिजली विभाग के बड़े अधिकारी शहडोल आए। उनसे परेशानी बताई तो उस बार पूरी रात बिजली नहीं आई। ये बातें महेंद्र शुक्ला ने शहडोल में 16 जनवरी को प्रस्तावित रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव (आरआईसी) से पहले रविवार को व्यापारी और अधिकारियों के सम्मेलन में कही।

उन्होंने कहा कि मेरा तो छोटी सी इकाई है पर बिजली के कारण किसी बड़ी इकाई को समस्या आई तो परेशानी समझी जा सकती है। व्यापारी अमित लांबा ने कहा कि लगभग 40 साल पहले तत्कालीन कलेक्टर अजीत जोगी ने शहडोल में ट्रांसपोर्ट नगर तैयार करने की कार्ययोजना बनाई। इसके बाद कई अधिकारी आए पर ट्रांसपोर्ट नगर नहीं बन सका। जबकि औद्योगिक विकास के लिए ट्रांसपोर्ट नगर जरूरी है।

इन व्यापारियों की बातें सुनकर कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कहा अब बिजली की समस्या नहीं होगी। ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जगह चिन्हित कर जल्द ही तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निवेश के लिए जो भी उद्यमी आ रहे हैं तो उनके लिए कलेक्टर में सिंगल विंडो सुविधा होगी। किसी भी इकाई को चालू करने के लिए 12 विभागों से एनओसी लेनी पड़ती है।

यहां वो सभी परेशानी दूर की जाएगी, जिससे उद्यमी को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। सम्मेलन में जिला व्यापारी संघ के पदाधिकारी और शहर के बड़े व्यापारियों के साथ ही निवेश के जानकार मौजूद रहे।

मिक्सड इकोनामी को बढ़ावा देता है आरआईसी-

दुनियाभर में इकोनामी की दो तरह की व्यवस्था है। एक पूंजीवादी और दूसरा समाजवादी। भारत में मिक्स्ड व्यवस्था कारगर रही है। इसमें समाजवाद यानी छोटे उद्यमी तो अपनी मांग कहीं भी रख सकते हैं, पर बड़े उद्यमी परेशानी कहां बताएं। आरआईसी जैसे ऐसे लोगों के लिए है। यह बात एसडीएम अरविंद शाह ने कही। उन्होंने बताया कि इनवेस्ट में कहीं भी समस्या आ रही है तो मदद के लिए एक पूरी टीम होगी।

जनप्रतिनिधियों ने भी रखे विचार

सम्मेलन में विधायक जयसिंह मरावी, मनीषा सिंह और शरद कोल मौजूद रहे। शहडोल आरआईसी में एमएसएमई, माइनिंग और टूरिज्म पर फोकस रहेगा। इन विषयों पर जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे और व्यापारियों की बातें सुनी। यह भी कहा कि सम्मेलन में सामने आए प्रमुख बातों को ऊपर रखी जाएगी।

Created On :   6 Jan 2025 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story