Shahdol News: भास्कर अभियान, शहडोल रेलवे स्टेशन में रैंप निर्माण की मांग आखिर कब होगी पूरी

भास्कर अभियान, शहडोल रेलवे स्टेशन में रैंप निर्माण की मांग आखिर कब होगी पूरी
  • सांसद : रेल मंत्री से चर्चा की थी, उन्होंने कहा था बनेगा रैंप
  • रेल अधिकारी : फिजिब्लिटी टेस्ट में रैंप निर्माण नहीं हुआ पास
  • अमृत भारत स्टेशन योजना से शहडोल रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार को भव्य और आकर्षक बनाया जाएगा।

Shahdol News: अमृत भारत स्टेशन योजना से शहडोल रेलवे स्टेशन पर चल रहे 16.59 करोड़ रूपए के कार्य के बीच नागरिकों की सबसे जरूरी मांग पर असमंजस का साया छंटने का नाम नहीं ले रहा। बुजुर्ग, मरीज व दिव्यांग यात्रियों को प्लेटफार्म क्रमांक एक से दो व तीन तक जाने और आने में दिक्कतों के बीच स्थानीय नागरिक लंबे समय से रैंप निर्माण की मांग कर रहे हैं।

शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने 25 जनवरी को शहडोल रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना का काम देखने आईं तो यह भी बताया कि स्टेशन में एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) के स्थान पर रैंप निर्माण की मांग रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से की है। रेलमंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिया है।

इधर, सांसद के दावों के बीच दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के बिलासपुर मंडल के सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार ने दैनिक भास्कर को बताया कि शहडोल रेलवे स्टेशन पर रैंप निर्माण के लिए फिजिब्लिटी टेस्ट किया गया। प्लेटफार्म की चौड़ाई कम होने के कारण फेल हो गया। इसलिए यहां एफओबी के साथ लिफ्ट की सुविधा यात्रियों के लिए रहेगी।

स्टेशन में होने हैं ये काम

अमृत भारत स्टेशन योजना से शहडोल रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार को भव्य और आकर्षक बनाया जाएगा। 3 हजार 526 वर्गमीटर का पार्किंग एरिया और रात में प्रकाश के लिए दो हाईमास्ट लाइट लगाए जाएंगे। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा के साथ ही प्लेटफार्म फ्लोरिंग सहित दूसरे कार्य होंगे। इसमें 12 मीटर नया चौड़ा एफओबी और लिफ्ट का निर्माण भी शामिल है।

यात्रियों ने कहा- लिफ्ट के उपयोग में कई परेशानी

ट्रेन आने पर एक साथ बड़ी संख्या में यात्री लिफ्ट का उपयोग करते हैं। ऐसे में कई बार समय ज्यादा लगता है और ट्रेन का स्टॉपेज कम है तो छूट जाने की आशंका बनी रहती है। दूसरे बड़े रेलवे स्टेशनों पर जहां लिफ्ट है भी तो ज्यादातर समय बंद रहती है। शहडोल आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण भी लिफ्ट का उपयोग व्यवहारिक नहीं रहेगा।

रेल अधिकारियों से करेंगे बात

शहडोल रेलवे स्टेशन पर रैंप निर्माण के लिए रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर मांग रखी थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे कि शहडोल रेलवे स्टेशन पर रैंप का निर्माण किया जाए। अब बिलासपुर के अधिकारी तकनीकी समस्या बता रहे हैं तो पता करवाते हैं कि आखिर दिक्कत कहां आ रही है।

हिमाद्री सिंह, सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र

Created On :   31 March 2025 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story