Shahdol News: भास्कर अभियान, बस से सफर में परेशान यात्री, किराया पूरी पर सुविधाएं अधूरी

भास्कर अभियान, बस से सफर में परेशान यात्री, किराया पूरी पर सुविधाएं अधूरी
  • न बैकलाइट न इंडीकेटर, बसों की बॉडी भी कंडम
  • कामचलाऊ सुविधाओं के बीच यात्री सफर को इसलिए मजबूर हैं, क्योंकि सभी बस की हालत लगभग एक जैसी ही है।
  • परिवहन विभाग की लापरवाही का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।

Shahdol News: सडक़ पर दौड़ रही बसों में इंडीकेटर और बैकलाइट नहीं, बस के अंदर फटी और गंदी सीट, बस की पूरी बॉडी जिस पाइप पर टिकी होती है उसके भी नट ढीले, सीढ़ी में लोहे का टुकड़ा निकलने से फंसकर चोटिल होते यात्री और कांच की जगह प्लाई लगाकर काम चलाऊ व्यवस्था। बस से सफर में यात्रियों से किराया तो पूरा लिया जा रहा है पर सुविधाएं नहीं मिल रही है।

कामचलाऊ सुविधाओं के बीच यात्री सफर को इसलिए मजबूर हैं, क्योंकि सभी बस की हालत लगभग एक जैसी ही है। शहडोल से दूसरे बड़े शहरों से लेकर ग्रामीण अंचल को जोडऩे वाली अधिकांश बसें कंडम हालत में होने के बाद सडक़ों पर दौड़ रही हैं। बसों की औचक जांच में परिवहन विभाग की लापरवाही का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।

हादसे बता रहे मनमानी की कहानी

केस 1- शहडोल जिले के ङ्क्षसहपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत मिठौरी के जंगल में 4 सितंबर 2024 की सुबह 6 बजे बिजली के खंभे से बस के टकराने के बाद 15 यात्री घायल हुए। बस प्रयागराज से रायपुर जा रही थी।

केस 2- ब्यौहारी के टिहकी गांव के समीप 15 जनवरी 2024 को शहडोल से ब्यौहारी जा रही बस पलट गई। बस में 35 यात्री सवार थे, इनमें से 12 घायल हुए। एक यात्री की हालत गंभीर रही।

केस 3- बरातियों से भरी एक बस क्रमांक एमपी 51 पी 1041 पतखई घाट पर 22 अप्रैल 2024 को पलट गई। गोपालपुर पाली के बारात वापसी में मछेही जा रही तभी हुए हादसे में 12 बाराती घायल हुए। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे।

केस 4- जयसिंहनगर थानाक्षेत्र के भैंसहा तिराहे के पास एक बस बिजली के पोल से टकराकर पलट गई। बस क्रमांक एमपी 18 पी 5786 में हुए हादसे में 5 यात्री घायल हुए।

- कैपिटल बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी 18 पी 206 में पीछे इंडीकेटर का स्थान पूरी तरह से खाली है।

- नफीस बस क्रमांक एमपी 18 पी 624 में इमरजेंसी गेट का पता नहीं है। बस में यात्रियों के लिए खिडक़ी जगह प्लाई लगाकर काम चलाया जा रहा है।

- सुबह 10 बजे शहडोल से रीवा जा रही पक्षीराज की बस की सामने की बॉडी हिल रही थी। बस में सामने डेंड पर यात्रियों ने कहा कि मालिकों को बसों की कंडीशन अच्छी रखनी चाहिए।

Created On :   26 March 2025 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story