Shahdol News: भर्राशाही, 4 सौ मीटर निर्माण के लिए 20 दिन से आवाजाही ठप

भर्राशाही, 4 सौ मीटर निर्माण के लिए 20 दिन से आवाजाही ठप
  • कार्य की लेटलतीफी से स्थानीय नागरिक परेशान
  • नागरिकों की मांग के बाद यहां पर सीसी रोड का निर्माण कराया जाना है।
  • डीएलसी के बाद शीघ्र ही सीसी रोड बननी शुरु होगी।

Shahdol News: नगरपालिका के गुरुनानक चौक से घरौला मोहल्ला साईं मंदिर तक सडक़ निर्माण की धीमी गति लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। करीब 4 सौ मीटर की लंबाई की बनने वाली सडक़ को उखाड़े हुए 20 दिन का समय बीत चुका है, जहां आवाजाही प्रभावित है।

बीते 4 मार्च को कार्य का भूमि पूजन हुआ, उसी दिन सडक़ निर्माण का कार्य शुरु करने के लिए पुरानी सडक़ को उखाड़ दिया गया। स्थानीय लोग बताते हैं कि इसके बाद कार्य बंद सा हो गया। अब लोगों को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नागरिकों की मांग के बाद यहां पर सीसी रोड का निर्माण कराया जाना है। लेकिन कार्य की लेटलतीफी परेशानी का कारण बनी हुई है। इस संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला का कहना है कि कार्य बंद नहीं हुआ है, ठेकेदार द्वारा अभी गिट्टी की लेयर डाली जा रही है। डीएलसी के बाद शीघ्र ही सीसी रोड बननी शुरु होगी।

Created On :   28 March 2025 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story