- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- सब्जी मंडी से व्यापारी का पलक झपकते...
Shahdol News: सब्जी मंडी से व्यापारी का पलक झपकते 2.78 लाख हुए चोरी
By - Bhaskar Hindi |18 Jan 2025 2:26 PM IST
- शिकायत पर कोतवाली पुलिस कर रही जांच
- कोतवाली पुलिस के अनुसार रुपए से भरा बैग चोरी होने की शिकायत आई है।
Shahdol News: शहर के कोतवाली क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में एक व्यापारी के 2.78 लाख रुपयों से भरा बैग पलक झपकते किसी ने पार कर दिया। जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी में आढ़त दुकान संचालक ग्राम चुनिया निवासी कन्हैया पटेल पिता तेजमणि पटेल सुबह के समय दुकान पहुंचे।
रुपयों से भरा बैग दुकान में रखकर काम में व्यस्त हो गए। जब रुपए की जरूरत पड़ी तो बैग खोजने लगे, लेकिन जहां रखा था वह वहां से गायब था। काफी तलाश किया लेकिन रुपए से भरा बैग का पता नहीं चला।
इसके बाद उन्होंने कोतवाली में इसकी शिकायत की। कोतवाली पुलिस के अनुसार रुपए से भरा बैग चोरी होने की शिकायत आई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर बैग किसने चोरी किया मामले की जांच की जा रही है।
Created On :   18 Jan 2025 2:26 PM IST
Next Story