Shahdol News: कोयला चुराने के दौरान ट्रक से गिरे युवक की मौत

कोयला चुराने के दौरान ट्रक से गिरे युवक की मौत
  • कोयला चोरी के दौरान एक और हादसा हो गया।
  • घायल रज्जू को पहले जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया
  • मेडिकल कॉलेज चौकी में शून्य पर मर्ग कायम कर केस डायरी अमलाई पुलिस को भेजी है।

Shahdol News: कोयला चुराने के दौरान ट्रक से गिरे युवक की मौत शहडोल कोयले की अवैध खदान धंसकने से मजदूर दंपति की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि कोयला चोरी के दौरान एक और हादसा हो गया। यह हादसा सोमवार सुबह अमलाई ओसीएम (ओपन कॉस्ट माइन) के पास हुआ।

हासिल जानकारी के मुताबिक एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) सोहागपुर एरिया अंतर्गत अमलाई ओसीएम से कोयला लोड कर निकले एक ट्रक से कोयला चोरी के दौरान के युवक की मौत हो गई। धनपुरी थाना क्षेत्र के सिलपरी गांव निवासी रज्जू बैगा अपने साथियों के साथ अमलाई ओसीएम से निकलने वाले ट्रक से कोयला चोरी करने गया था। ट्रक के बाहर निकलते ही रज्जू उस पर चढ़कर कोयला नीचे गिराने लगा।

अचानक वह ट्रक से नीचे गिर पड़ा और सिर में गंभीर चोट आई। रज्जू बैगा घायल अवस्था में वहीं पर काफी देर तक पड़ा रहा। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। घायल रज्जू को पहले जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज चौकी में शून्य पर मर्ग कायम कर केस डायरी अमलाई पुलिस को भेजी है।

पहले भी हुए हादसे -16 फरवरी 2025 को धनगवां के चुनिया गड़ई में कोयले की एक अवैध खदान धंसकने से गांव के मजदूर दंपति ओंकार तथा पार्वती यादव की मौत हो गई। - 27 जनवरी 2023 को धनपुरी में एसईसीएल की बंद पड़ी भूमिगत कोयला खदान में चोरी करने घुसे 4 युवकों राज महतो, हजारी कोल , राहुल कोल और कपिल विश्वकर्मा की जहरीली गैस के चपेट में आने से मौत हो गई। - 16 जनवरी 2019 को बिजुरी रेलवे स्टेशन पर एसईसीएल की राजनगर ओपन कास्ट खदान से कोयला लोड कर पहुंची मालगाड़ी के सबसे पीछे लगी वैगन में कोयला चोरी करने घुसे 25 वर्षीय की वैगन से पांच फीट की उंचाई से गुजरी 25 हजार केवी उच्च क्षमता की ओएफ केबल के सम्पर्क में आने से मौत हो गई।

Created On :   25 Feb 2025 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story