Shahdol News: 7 माह के 850 ग्राम प्रीमेच्योर बच्ची का 59 दिन एसएनसीयू में चला इलाज, मिला नया जीवन

7 माह के 850 ग्राम प्रीमेच्योर बच्ची का 59 दिन एसएनसीयू में चला इलाज, मिला नया जीवन
  • जिला अस्पताल में बच्ची को स्वस्थ देखकर मां आशा बैगा के चेहरे पर लौटी मुस्कान
  • बच्ची 59 दिन पर एसएनसीयू से डिस्चार्ज होकर अपने माता-पिता के लिए घर पहुंची।

Shahdol News: जिला अस्पताल में खमरिया टोला सोहागपुर निवासी आशा बैगा पति अशोक ने 7 माह गर्भ के बाद 850 ग्राम के प्रीमेच्योर बेबी को जन्म दिया तो एसएनसीयू स्टॉफ बच्ची को नया जीवन देने के लिए पूरी कोशिश में जुट गए। 59 दिन तक बच्ची के हर गतिविधि पर नजर रखी और जो भी समस्या आई तो उसे त्वरित निदान किया गया।

इन 59 दिनों में प्रीमेच्योर बेबी को दो बार ब्लड भी देना पड़ा और अंतत: जीत मेहनत की इुई। बच्ची 59 दिन पर एसएनसीयू से डिस्चार्ज होकर अपने माता-पिता के लिए घर पहुंची।

बिटिया को स्वस्थ देखकर मां आशा बैगा भी जैसे फूलीं नहीं समा रहीं। उन्होंने बताया कि अस्पताल स्टॉफ ने जीवन में रंग भर दिया। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील हथगेल और एसएनसीयू स्टॉफ ने बड़ी मेहनत की।

Created On :   21 Feb 2025 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story