Shahdol News: बहू कुएं में कूदी, प्रताडऩा के लगे आरोप तो ससुर ने लगा ली फांसी

बहू कुएं में कूदी, प्रताडऩा के लगे आरोप तो ससुर ने लगा ली फांसी
  • उक्त आरोप के चलते ही मुरारी साहू ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
  • सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने जांच शुरू की तो वृद्ध की खुदकुशी की कुछ ऐसी वजह सामने आई।

Shahdol News: अमलाई थाना क्षेत्र के ग्राम खमरौध निवासी 60 वर्षीय मुरारी साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव गांव के नया तालाब के पास पेड़ में लटकता मिला।

सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने जांच शुरू की तो वृद्ध की खुदकुशी की कुछ ऐसी वजह सामने आई। जिसके अनुसार पति से विवाद के बाद मुरारी साहू की बहू एक दिन पहले कुएं में कूद गई थी। परिजनों ने उसे बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था।

ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार जब मुरारी साहू अपनी बहू को देखने अस्पताल पहुंचे, तो जेल भेजने की धमकी का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक बहू के मायके के लोगों ने मुरारी पर आरोप लगाया था कि उनके परिवार के कारण ही बहू ने कुएं में कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया।

कहा जा रहा है कि उक्त आरोप के चलते ही मुरारी साहू ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर हर पहलुओं की जांच कर रही है।

Created On :   31 March 2025 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story