- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- उठाव में देरी से खुले में पड़ी 5.33...
Shahdol News: उठाव में देरी से खुले में पड़ी 5.33 लाख क्विंटल धान
- परिवहन में हीलाहवाली से 264 करोड़ के मुकाबले 36 करोड़ का हो पाया भुगतान
- उठाव में लगातार हो रही देरी के कारण किसानों को समय पर भुगतान नहीं हो पा रहा है।
- खरीदी शुरु होने के 26 दिन बाद परिवहन का प्रतिशत 60 भी नहीं पहुंच पाया है।
Shahdol News: मौसम विभाग की आगामी दो-तीन दिनों में बारिश की संभावना के बीच खुले में पड़ी लाखों क्विंटल धान के खराब होने की आशंका बनती जा रही है। जिले के खरीदी केंद्रों में शुक्रवार तक की स्थिति में 5.76 लाख क्विंटल से अधिक धान खुले में पड़ी है, जिनका उठाव किया जाना है। समिति स्तरीय 29 उपार्जन केंद्रों से मिलर्स को धान उठाव किया जाना है।
जिनके द्वारा अभी तक मात्र लगभग 43 हजार क्विंटल धान का उठाव ही किया जा सका है। उठाव में लगातार हो रही देरी के कारण किसानों को समय पर भुगतान नहीं हो पा रहा है। यह इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुल खरीदी गई 11 लाख क्विंटल धान का भुगतान 264 करोड़ रुपए से अधिक का होना है, लेकिन वर्तमान तक 36 करोड़ रुपए ही किसानों को मिल पाए हैं।
गौरतलब है कि खरीदी शुरु होने के 26 दिन बाद परिवहन का प्रतिशत 60 भी नहीं पहुंच पाया है। गोदाम एवं कैप स्तरीय 23 खरीदी केंद्रों से फिलहाल उठाव नहीं होना है, इसके बावजूद समिति स्तरीय केंद्रों से उठाव की गति काफी धीमी है। इससे किसानों को दो तरफा नुकसान की आशंका बन रही है।
पहला तो यह कि स्लॉट बुक कराने के बाद आने वाले किसानों को धान रखने की जगह नहीं बच पा रही है, जिससे कई दिनों तक उन्हेें इंतजार करना पड़ रहा है। दूसरा यह कि अगर बारिश हुई तो उपज के भीगने का खतरा बन जाएगा।
Created On :   28 Dec 2024 2:46 PM IST