शहडोल: डीडीओ प्रभार की लड़ाई में डेढ़ माह से अटका वेतन

डीडीओ प्रभार की लड़ाई में डेढ़ माह से अटका वेतन
  • गर्ल्स कॉलेज में 50 से ज्यादा कर्मचारियों का बिना वेतन बीता त्यौहार
  • उच्च शिक्षा विभाग से डीडीओ संबंधी आदेश नियमानुसार जरूरी है।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शासकीय इंदिरा गांधी गृहविज्ञान कन्या स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय (गल्र्स कॉलेज) में प्राचार्य के डीडीओ प्रभार की लड़ाई में यहां सेवाएं दे रहे 50 से ज्यादा कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़ गए।

रक्षाबंधन का त्यौहार भी खाली-खाली ही बीत गया। जुलाई माह का वेतन समय पर नहीं मिलने से परेशान लघु वेतन कर्मचारियों ने 13 अगस्त को अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा को पत्र लिखकर वेतन प्रदान किए जाने की मांग रखी।

इस पर गर्ल्स कॉलेज प्राचार्य डॉ. ऊषा नीलम ने अतिरिक्त संचालक रीवा को पत्र लिखकर डीडीओ अधिकार दिए जाने की मांग की। पत्र में बताया कि 16 जुलाई को उच्च न्यायालय के आदेश से प्राचार्य का पदभार ग्रहण करने के बाद कोषालय अधिकारी द्वारा डीडीओ एडमिन नहीं बनाने से कर्मचारियों का वेतन नहीं निकल रहा है।

पहले डीडीओ का आदेश अलग से आया था : टीओ

जिला कोषालय अधिकारी (टीओ) दिवाकर मिश्रा ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग की ओर से पूर्व में तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य मुकेश तिवारी को डीडीओ अधिकार दिए जाने संबंधी पत्र अलग से आया था।

इस आदेश को शिथिल करते हुए डीडीओ अधिकार किसी और को दिए जाने संबंधी दूसरा आदेश नहीं आया है। इसलिए पूर्व के आदेश का पालन कर रहे हैं। उनके माध्यम से कर्मचारियों का वेतन अभी भी निकाला जा सकता है।

दूसरी ओर प्राचार्य ऊषा नीलम को 13 करोड़ रूपए के वित्तीय अनियमितता में निलंबन पर न्यायालय से स्टे मिला है। इसलिए उच्च शिक्षा विभाग से डीडीओ संबंधी आदेश नियमानुसार जरूरी है।

Created On :   23 Aug 2024 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story