- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- क्रमोन्नति न होने से सेवानिवृत्त...
शहडोल: क्रमोन्नति न होने से सेवानिवृत्त शिक्षकों को नुकसान
- शिक्षक संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
- करीब 40 वर्ष पूर्व शिक्षकों के पैसे द्वारा शिक्षक सदन का निर्माण कराया गया था।
- भवन को डिस्मेंटल कराने संघ द्वारा पांच पत्र लिखा जा चुका है।
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा शिक्षकों की पदोन्नति व क्रमोन्नित सूची समय पर जारी नहीं किए जाने से विभाग के शिक्षकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा मंगलवार को कलेक्टर को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि प्रतिमाह लगभग 50 शिक्षक सेवानिवृत्त होते हैं, ऐसे में उन्हें मिलने वाले लाभों से सीधे तौर पर नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ज्ञापन में तत्काल सूची जारी करने की मांग की गई है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि शिक्षकों द्वारा अब कोई भी ज्ञापन उच्च पद नाम व क्रमोन्नति के संबंध में नहीं देने का निर्णय लिया गया है। एक सप्ताह में कार्य नहीं होने पर संगठन द्वारा अनुमति लेकर क्रमिक आंदोलन का निर्णय लिया गया है।
जर्जर शिक्षक सदन को कराएं डिस्मेंटल
ज्ञापन का दूसरा बिंदु गांधी स्टेडियम के सामने स्थित शिक्षक सदन को लेकर रहा, जिसमें कहा गया कि जीर्ण-शीर्ण हो चुके भवन को बार-बार मांग व आग्रह के बाद भी डिस्मेंटल नहीं कराया जा रहा है। करीब 40 वर्ष पूर्व शिक्षकों के पैसे द्वारा शिक्षक सदन का निर्माण कराया गया था।
इसके बगल में पुस्तकालय है, ऐसे में जर्जर शिक्षक सदन के गिरने की स्थिति में बड़ी घटना की आशंका बनी रहती है। भवन को डिस्मेंटल कराने संघ द्वारा पांच पत्र लिखा जा चुका है। विधायक द्वारा भी कहा गया।
ज्ञापन देते समय पूर्व प्रांतीय सचिव अरुण मिश्रा, जिला अध्यक्ष लालजी तिवारी, सचिव विनोद सिंह, राजन सिंह, दिनेश मिश्रा, राजेंद्र शर्मा, बृज जायसवाल, महेंद्र सिंह, कैलाश जोशी, संतोष तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
Created On :   18 July 2024 7:15 PM IST