मामला मॉडल रोड काटने का: लोगों ने कहा स्थायी समाधान बिना पाइप डालना अनुचित

लोगों ने कहा स्थायी समाधान बिना पाइप डालना अनुचित
  • बहाव डायवर्ट किए बिना समस्या से नहीं मिलेगी निजात
  • नागरिकों का कहना है कि पाइप डालना स्थायी समाधान नहीं है।
  • जिला प्रशासन इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए समस्या से निजात दिलाकर सडक़ पर आवागमन शुरु कराया जाए।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जल भराव की समस्या से निजात पाने के लिए नगरपालिका द्वारा न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सामने करोड़ों की निमार्णाधीन मॉडल रोड की कटाई अब गले की फांस बनती जा रही है।

सडक़ को खोदकर पानी निकालने के बाद अब उसे यथास्थिति में लाने के लिए नपा प्रशासन को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि नगरपालिका चाहती है कि खुदाई वाले स्थान पर पाइप डाल दिया जाए ताकि भविष्य में पानी न भरे, लेकिन स्थानीय जनों का विरोध है कि पाइप का पानी सडक़ पर आएगा और घरों में भरेगा।

यही कारण है कि दो दिन पहले पाइप डालने पहुंचे अमले को लौटना पड़ गया। नागरिकों का कहना है कि पाइप डालना स्थायी समाधान नहीं है। क्योंकि इस नाले में शास्त्रीनगर ही नहीं बल्कि बुढ़ार रोड के ऊपरी हिस्से से लेकर अनेक कालोनी का पानी यहीं से आता है।

नाले की क्षमता इतनी नहीं है कि पूरे बहाव को सहन कर सके। इसलिए जब तक ऊपरी हिस्से में पानी के बहाव को डायवर्ट नहीं किया जाएगा, ऐसी समस्या आती रहेगी। हाउसिंग बोर्ड कालोनी में निर्मित नाला की क्षमता भी बढ़ाने की जरूरत है।

कुल मिलाकर इन्हीं बातों के बीच माडल रोड को समतल बनाने कार्य अटका हुआ है। पिछले आठ दिनों से यह मार्ग पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है। लोगों की मांग है कि जिला प्रशासन इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए समस्या से निजात दिलाकर सडक़ पर आवागमन शुरु कराया जाए।

Created On :   2 Sept 2024 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story