आयोजित हुई बैठक: पौधरोपण का लक्ष्य हासिल करने पंचायतें आईं आगे

पौधरोपण का लक्ष्य हासिल करने पंचायतें आईं आगे
  • 10 हजार पौधों के रोपण लक्ष्य को पूरा करने पंचायतें भी आगे आ रही हैं।
  • पौधरोपण के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले में 10 हजार पौधे रोपे जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत प्रधान सत्र जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हितेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वन विभाग के सहयोग से मेडिकल, पॉलीटेक्निक कालेज, औद्योगिक शिक्षण संस्थान व स्कूलों में अधिकतकर पौधे रोपित किए जा चुके हैं।

वहीं 10 हजार पौधों के रोपण लक्ष्य को पूरा करने पंचायतें भी आगे आ रही हैं। अभियान से पंचायतों को जोडऩे की कड़ी में न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषभ डॉनल सिंह के क्षेत्राधिकार में आने वाले थाना सिंहपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत के सरपंचों व अन्य लोगों के साथ पौधरोपण के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। उपस्थित सरपंचों द्वारा वृहद वृक्षारोपण में सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।

बैठक में सुभाष सेालंकी विशेष न्यायाधीश, कुमुदनी पटेल जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऋषभ डॉनल सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सरपंच बेसाहन सिंह डोंगरे, ओमप्रकाश सिंह गहरवार, मथुरा प्रसाद द्विवेदी, यादवेंद्र पाण्डेय, कामता सिंह, रामप्रसाद कोल, सूरजबली बैगा, सुखदास कोल एवं उपसरपंच प्रीतम सिंह सेंगर, सबिरुद्दीन मंसूरी, दिलीप पटेल, सुशील श्रीवास्तव, अशोक यादव आदि उपस्थित रहे।

Created On :   3 Aug 2024 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story