शहडोल: एक ओर मवेशियों का डेरा दूसरी तरफ वाहनों का जमावड़ा

एक ओर मवेशियों का डेरा दूसरी तरफ वाहनों का जमावड़ा
  • औपचारिक रही मवेशियों को हटाने की मुहिम, निर्माणाधीन मॉडल रोड बना पार्किंग स्थल
  • डिवाइडर का काम चल रहा है ऐसे में एक ओर खड़े वाहन आवागमन में बाधक बनते हैं।
  • सडक़ों से वाहनों को व्यवस्थित खड़ा कराने में प्रशासन की कार्यशैली सवालों के घेरे में है।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। छुट्टा मवेशी एवं सडक़ किनारे बेतरतीब खड़े वाहन यातायात व्यवस्था का कबाड़ा निकाल रहे हैं। शहर की सडक़ों से लेकर हाइवे तक जहां मवेशियों का डेरा रहता है, वहीं सडक़ किनारे वाहनों को मनमर्जी से खड़ा करके रखा जाता है।

जिसके कारण न केवल आवागमन बाधित होता है बल्कि हादसे भी होते रहते हैं। मवेशियों को सडक़ से हटाकर गौशाला ले जाने की मुहिम हमेशा की तरह इस बार भी औपचारिक ही रही। वहीं सडक़ों से वाहनों को व्यवस्थित खड़ा कराने में प्रशासन की कार्यशैली सवालों के घेरे में है।

लल्लू सिंह चौक से लेकर न्यू बस स्टैंड तक निर्माणाधीन मॉडल रोड में मवेशियों के जमावड़े के अलावा वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनता जा रहा है। इस रोड किनारे स्थित क्लीनिक व निजी अस्पतालों के सामने बड़ी संख्या में वाहन सडक़ तक खड़े रहते हैं।

डिवाइडर का काम चल रहा है ऐसे में एक ओर खड़े वाहन आवागमन में बाधक बनते हैं। बड़े वाहनों के निकलने की स्थिति में रोड और संकीर्ण हो जाती है। बस स्टैंड के पास तो एक ओर दर्जनों बड़े छोटे वाहन खड़े रहते हैं।

मांग की जा रही है कि कलेक्टर के आदेश का कड़ाई से पालन करते हुए आवारा मवेशियों को गौशाला तक पहुंचाने में नगरपालिका गंभीरता बरते और यातायात विभाग के साथ समन्वय बनाकर बेतरबीत खड़े वाहन मालिकों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए।

Created On :   23 Aug 2024 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story