- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- सुखाड़ घटना के एक आरोपी पर रासुका,...
शहडोल: सुखाड़ घटना के एक आरोपी पर रासुका, चार के विरुद्ध तैयारी
- मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश
- प्रकरण के कुछ आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।
- आरोपियों द्वारा ग्लोबल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के कर्मियों से मारपीट की घटना कारित की गई थी।
डिजिटल डेस्क,शहडोल। देवलोंद थानांतर्गत सुखाड़ में हुए घटनाक्रम के संबंध में एक आरोपी का एनएसए पेश किया गया एवं 4 आरोपियों का तैयार किया गया जा रहा है। ज्ञात हो कि 29-30 अगस्त की दरमियानी रात को ग्राम सुखाड़ में दर्जन भर से अधिक आरोपियों द्वारा ग्लोबल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के कर्मियों से मारपीट की घटना कारित की गई थी।
अस्पताल के तहरीर के आधार पर थाना देवलोंद में आरोपियो के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध करते हुए पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के कुछ आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।
उक्त प्रकरण के संबंध में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी नीरजकांत द्विवेदी 27 वर्ष पिता शिव कुमार द्विवेदी निवासी बुड़वा थाना देवलौद के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के अंतर्गत इस्तगासा जिला दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इसके अलावा 4 अन्य आरोपियों प्रांजल बैस 19 वर्ष पिता उपेन्द्र बैस निवासी बुड़वा, नीरज सिंह बघेल 37 वर्ष पिता अनिल सिंह बघेल निवासी सथनी, विवेक सिंह बैस 35 वर्ष पिता रामस्वरुप उर्फ छकौडी बैस निवासी नकटी टोला एवं प्रदीप वैश्य 33 वर्ष पिता रामजी वैश्य निवासी वार्ड क्रमांक 6 बाणसागर थाना देवलोंद के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत इस्तगासा तैयार किया जा रहा है। जिसे जिला दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
Created On :   2 Sept 2024 2:55 PM IST