नागपुर ट्रेन: शहर में लगी गेंट्री, नागरिकों ने कहा-धन्यवाद दैनिक भास्कर

आदिवासी बाहुल्य शहडोल संभाग से नागपुर के लिए सीधी ट्रेन को बताया जनपयोगी पहल

डिजिटल डेस्क शहडोल। आदिवासी बाहुल्य शहडोल संभाग से नागपुर के लिए सीधी ट्रेन की घोषणा का स्वागत करते हुए नागरिकों ने कहा कि नई ट्रेन चलने से अंचल को बड़ा लाभ होगा। रेल यात्री संघ के सदस्यों ने इस सौगात का स्वागत करते हुए शहर में कई स्थानों पर गेंट्री लगाकर लिखा धन्यवाद दैनिक भास्कर। नई ट्रेन की घोषणा पर नागरिकों ने कहा कि इससे जबलपुर और नागपुर महानगर से लोग सीधे जुड़ जाएंगे। शहडोल से सिवनी, छिंदवाड़ा पहुंचना भी आसान होगा। बता दें कि रेलवे बोर्ड ने 11 अगस्त को नागपुर-शहडोल-नागपुर वीकली ट्रेन की घोषणा की है। यह ट्रेन सोमवार को 11.45 बजे नागपुर से रवाना होकर रात में 12.20 बजे शहडोल पहुंचेगी और यहां से मंगलवार सुबह 5 बजे रवाना होकर शाम 6.30 बजे नागपुर पहुंचेगी।





रेल यात्री संघ के सदस्यों ने कहा- अंचल के लिए बड़ी सौगात

रेल यात्री संघ के अध्यक्ष सलीम खान, पदाधिकारी राजेंद्र सोनी, एसएस जौहरी, सुनील सिंह, प्रमोद सोनी, रमेश कछवाहा व अन्य ने बताया कि नागपुर के लिए डेढ़ दशक के ज्यादा समय से नागपुर ट्रेन की मांग पर सौगात मिलना अंचल के लिए बड़ी बात है। आम लोगों से जुड़े इस मुद्दे को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से अभियान चलाया। ट्रेन से संबंधित हर बात को जनता के सामने लाया और इसका असर यह हुआ कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी आगे आए। ट्रेन चलाए जाने की घोषणा हुई।

ऐसे चला भास्कर अभियान

शहडोल संभाग के लोग लगभग डेढ़ दशक से नागपुर के लिए सीधी ट्रेन की मांग कर रहे हैं। इसके लिए बीच-बीच में प्रयास भी होते रहे हैं। दैनिक भास्कर में आमजनों के इस मुद्दे पर 12 मई 2022 को प्रकाशित खबर में यात्री ट्रेन की तुलना में मालगाडिय़ों ज्यादा संख्या और नागपुर ट्रेन की उपयोगिता बताई। 17 मई की खबर में रेलमंत्री के उस आदेश का हवाला दिया जिसमें सांसद ने 28 मार्च को फेसबुक पोस्ट में बताया था कि रेलमंत्री ने ट्रेन चलाने का आदेश दिया है। रेलमंत्री के इस आदेश पर बीतते समय के साथ 31 जुलाई, 28 अगस्त, 4 दिसंबर, 25 जनवरी, 27 मार्च व 9 अगस्त व अन्य तारीखों पर खबरें प्रकाशित हुई। 11 अगस्त को ट्रेन की घोषणा हुई।

शहडोल को ऐसे मिलेगा लाभ

शहडोल संभाग के तीनों जिले से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग नागपुर जाते हैं। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य व दक्षिण भारत के शहरों को जाने वाले लोग भी शामिल हैं। सीधी ट्रेन चलने के बाद लोग आसानी से गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। फिलहाल कटनी व बिलासपुर में ट्रेन बदलने के लिए तीन से चार घंटे इंतजार करना पड़ता है। इस परेशानी से निजात मिलेगी।

Created On :   13 Aug 2023 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story