- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- मोबाइल ने खोला डेढ़ साल पूर्व गुमे...
शहडोल: मोबाइल ने खोला डेढ़ साल पूर्व गुमे लाखों के जेवर से भरे पर्स का राज
- ब्यौहारी पुलिस ने लौटाए ढाई लाख रूपए के जेवर
- पुलिस ने पूरा सामान महिला से बरामद कर फरियादिया को सुपुर्द कर दिया।
- सूचना पर मोबाईल को सायबर सेल के माध्यम से ट्रेकिंग पर लगा दिया गया।
डिजिटल डेस्क,शहडोल। मोबाइल के चालू होते ही डेढ़ साल पहले गुमे लाखों के जेवरात से भरे पर्स का राज खुल गया। यह संभव हुआ पुलिस द्वारा पर्स के साथ गुमे मोबाइल को ट्रेकिंग पर लगाए जाने से। मामला ब्यौहारी थाने का है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण पांडेय ने बताया कि ग्राम धनपुरी थाना अमलाई निवासी सकीला बानो 30 वर्ष पति अफजल खान का पर्स 26 दिसंबर 2022 को उस समय गुम हो गया था जब वह ब्यौहारी से आटो में बैठकर अपने ससुराल ग्राम खैरा जा रही थी।
लेडीज पर्स में सोने की मनचली, सोने की बेंदी, कान का झुमका, मंगलसूत्र व मोबाईल एवं 3 हजार नकदी को मिलाकर ढाई लाख रुपए मूल्य का सामान था। महिला द्वारा ब्यौहारी थाने में दी गई सूचना पर मोबाईल को सायबर सेल के माध्यम से ट्रेकिंग पर लगा दिया गया।
डेढ़ साल बाद 30-31 जुलाई को मोबाईल की लोकेशन ग्राम खैरा में पुष्पा यादव पति रामभजन यादव थाना पपौंध के पास मिली। पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो पता चला कि ग्राम जमोड़ी के रास्ते में पर्स गिरा हुआ मिला था।
पुलिस ने पूरा सामान महिला से बरामद कर फरियादिया को सुपुर्द कर दिया। जेवर मिलने की उम्मीद खो चुकी महिला को जब पूरे जेवरात मिल गए तो उसने पुलिस की सराहना की। इस पहल में एसपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यौहारी अरूण पाण्डेय, एसआई विजेन्द्र मिश्रा, कपिल कांत तिवारी, नारेन्द्र उपाध्याय, ललिता पटेल, पुष्पेन्द्र सिंह, संजय द्विवेदी, अमृत यादव, गंगासागर गुप्ता एवं सत्यप्रकाश मिश्रा की भूमिका रही।
Created On :   3 Aug 2024 5:22 PM IST