शहडोल: वृद्धाश्रम में दो माह से नहीं हुआ चिकित्सीय परीक्षण न ही मिल रही अनुदान राशि

वृद्धाश्रम में दो माह से नहीं हुआ चिकित्सीय परीक्षण न ही मिल रही अनुदान राशि
  • न्यायाधीश के निरीक्षण में खुली पोल, संबंधितों को दिए निर्देश
  • सचिव द्वारा वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के अधिकारों पेंशन, निराश्रित पेंशन के बारे में जानकारी दी एवं फल वितरित किया।
  • समाज कल्याण विभाग एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखने बाबत टीप अंकित की।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुमुदिनी पटेल की अध्यक्षता में वृद्धाश्रम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

साथ ही वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती पटेल द्वारा वृद्धजनों से उनके रहन-सहन व खान-पान के बारे में जानकारी ली गई। वृद्धजनों से बातचीत कर उनकी छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान देते हुए उन्हें सुना।

केयर टेकर द्वारा बताया गया कि पिछले 2 महीने से चिकित्सीय परीक्षण नहीं हुआ है ना ही अनुदान राशि प्राप्त हो रही है, जिससे उन्हें समस्या आ रही है। श्रीमती पटेल ने समस्याओं को तुरंत निराकरण करने हेतु समाज कल्याण विभाग एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखने बाबत टीप अंकित की।

इसके साथ सचिव द्वारा वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के अधिकारों पेंशन, निराश्रित पेंशन के बारे में जानकारी दी एवं फल वितरित किया।

Created On :   13 Jun 2024 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story