शहडोल: जिला अस्पताल मामले की जांच पूरी, कलेक्टर को सौंपी रिपोर्ट

  • महिला कर्मचारियों एवं अधिकारियों को कार्य करने के लिए आदर्श वातावरण मिलना चाहिए।
  • जांच टीम ने शिकायत के सभी पहलुओं की जांच कर सोमवार को रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी है।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिला अस्पताल में एक महिला चिकित्सक द्वारा सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार पर लगाए आरोपों की जांच पूरी हो गई है। बतादें कि कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की थी।

इसमें सीइओ जिला पंचायत राजेश जैन, एसडीएम प्रगति वर्मा व सामाजिक न्याय विभाग की उपसंचालक प्रज्ञा मरावी शामिल रहीं। जांच टीम ने शिकायत के सभी पहलुओं की जांच कर सोमवार को रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी है।

महिला कर्मचारियों के साथ करें आदर्श व्यवहार : कमिश्नर

कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमन शुक्ला ने संभाग के सभी शासकीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यालय में अधीनस्थ महिला कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ आदर्श व्यवहार करें।

महिला कर्मचारियों एवं अधिकारियों को कार्य करने के लिए आदर्श वातावरण मिलना चाहिए। कार्यालयों में कार्य के दौरान दुव्र्यवहार की शिकायतें प्रमाणित पाए जाने पर ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   11 Sept 2024 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story