शहडोल: जिला पंचायत से जारी आदेश में सचिव को गृह ग्राम में पदस्थापना

जिला पंचायत से जारी आदेश में सचिव को गृह ग्राम में पदस्थापना
  • सरपंच ने की कमिश्नर से शिकायत
  • सरपंच ने इस संबंध में कमिश्नर व कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है।
  • शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में भी लापरवाही बरती गई।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिला पंचायत से 5 मार्च को जारी आदेश के विरोध में गांव के लोगों के साथ ही सरपंच भी मैदान में उतर आए। सोमवार को रेउसा गांव के सरंपच पुरूषोत्तम सिंह मरावी ने कमिश्नर को सौंपे शिकायत में बताया कि जिला पंचायत द्वारा जारी आदेश में राज्य शासन के नियमों को ताक पर रखकर ग्राम पंचायत रेउसा में सचिव का प्रभार मंगलेश्वर सिंह बघेल को दिए जाने का आदेश जारी कर दिया गया।

जबकि राज्य शासन द्वारा जारी नियम में सचिव को मूल ग्राम में प्रभार नहीं दिए जाने का प्रावधान है। सरपंच ने बताया कि मंगलेश्वर सिंह पूर्व में रेउसा में सरपंच रहे हैं तो उनके उदासीन रवैये के कारण ग्रामीणों को परेशान होना पड़ता था।

उनके द्वारा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में भी लापरवाही बरती गई। अब गांव में वर्तमान सचिव द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है तो जिला पंचायत द्वारा व्यवस्था में व्यवधान में उत्पन्न किया जा रहा है। सरपंच में इस संबंध में कमिश्नर व कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है।

Created On :   27 March 2024 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story