शहडोल: बीस की जगह दस बेड में चल रहा आईसीयू

बीस की जगह दस बेड में चल रहा आईसीयू
  • आकाशीय बिजली से खराब हुए एसी सिस्टम की मरम्मत में लापरवाही
  • एक वार्ड के बंद हो जाने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
  • आईसीयू बेड की संख्या आधी हो जाने के कारण नए मरीज भर्ती नहीं हो पा रहे हैं।

डिजिटल डेेस्क,शहडोल। जिला चिकित्सालय का आईसीयू इन दिनों 20 की जगह 10 बेड में ही चलाया जा रहा है। जिसके कारण यहां आने वाले गंभीर मरीजों को समय पर बेड मिलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह आकाशीय बिजली के कारण ट्रामा यूनिट भवन में संचालित मॉड्युलर आईसीयू वार्ड एवं बगल के सीटी स्कैन के स्टुमेंट खराब हो गए थे। आईसीयू वार्ड में लगे एसी ने काम करना बंद कर दिया, जिसके चलते यहां मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया गया। तब से लेकर वार्ड में ताला बंद है। गौरतलब है कि जिला चिकित्सालय में 10-10 बेड के दो वार्ड आईसीयू के रूप में संचालित हैं। लेकिन एक वार्ड के बंद हो जाने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सरकारी सिस्टम की खामी उजागर

आईसीयू वार्ड के एसी में आई खराबी को सुधरवाने को लेकर प्रबंधन और सरकारी सिस्टम की खामी सामने आई है। क्योंकि प्रायवेट एजेंसी द्वारा संचालित सीटी स्कैन विभाग में आई खराबी को तुरंत दूर लिया गया, लेकिन सरकारी व्यवस्था पर चलाए जा रहे आईसीयू वार्ड को प्रारंभ कराने में पत्राचार ही किया जा रहा है।

एसी व अन्य इलेक्ट्रिक सिस्टम मरम्मत का जिम्मा रीवा स्थित निजी एजेंसी को है, जिसके इंजीनियर आज तक नहीं पहुंच पाए हैं।

मरीजों को कर रहे रैफर

आईसीयू बेड की संख्या आधी हो जाने के कारण नए मरीज भर्ती नहीं हो पा रहे हैं। जानकारी के अनुसार इन दिनों मौसमी बीमारियों व अन्य तरह के मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। वर्तमान में 10 मरीज ही भर्ती किए जा सकते हैं। गंभीर मरीजों को लाया जाता है तो उन्हें सीधे मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया जाता है।

रीवा से आएंगे इंजीनियर

आकाशीय बिजली के कारण आईसीयू के एसी खराब हुए थे, जिसकी मरम्मत के लिए एनएचएम को पत्र लिखा गया है। रीवा से इंजीनियर आएंगे तभी सुधार हो पाएगा। हमारे पास 10 बेड मौजूद हैं, मरीजों को परेशानी संबंधी बात सामने नहीं आई है।

डॉ. जीएस परिहार, सिविल सर्जन

Created On :   3 Aug 2024 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story