शहडोल: स्वास्थ्य विभाग ने की 10 दिन में 13 क्लीनिकों की जांच, 8 सील, तीन को नोटिस

स्वास्थ्य विभाग ने की 10 दिन में 13 क्लीनिकों की जांच, 8 सील, तीन को नोटिस
  • जयसिंहनगर में आयुर्वेद पंजीयन पर दे रहे थे एलोपैथिक दवा, दो मरीज भी भर्ती मिले
  • जिले में कई जगह बिना पंजीयन के क्लीनिकों का संचालन हो रहा है।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जयसिंहनगर में इलाज के नाम पर खुलेआम भर्राशाही का मामला सामने आया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 20 जुलाई को डॉ. त्रिपाठी क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया तो पाया कि यहां आयुर्वेदिक पंजीयन पर एलोपैथिक की दवाएं मरीजों को दी जा रही हैं।

इतना ही नहीं दो मरीजों को भर्ती करना भी पाया गया। इसी दिन देवरा रोड स्थित सरकार दवाई खाना और डॉ. केके विश्वास की विश्वास मेडिकल स्टोर में बिना पंजीयन के मरीजों का उपचार करना पाया गया। तीनों क्लीनिक को सील किया गया।

सीएमएचओ डॉ. एके लाल ने बताया कि जांच में गड़बडिय़ां मिलने पर ठोस कार्रवाई के साथ ही नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। टीम ने 10 दिन में 13 क्लीनिक-मेडिकल स्टोर की जांच की। इसमें 8 को सील किया गया।

तीन को नोटिस व दो क्लीनिक में दवा जब्त की गई। जिले में कई जगह बिना पंजीयन के क्लीनिकों का संचालन हो रहा है। बुढ़ार में कार्रवाई को टीम पहुंची तो दो क्लीनिक में ताला बंद मिला।

दस दिन में इन फर्मों की हुई जांच

फर्म कार्रवाई

- साईं मेडिकल स्टोर सिंहपुर नोटिस

- आरोग्यम हैल्थ केयर पड़मनिया सिंहपुर दवा जब्त

- आरोग्यम हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोटमा नोटिस

- अस्वस्थामा क्लीनिक रीवा रोड शहडोल सील

- डॉ. त्रिपाठी क्लीनिक जयसिंहनगर सील

- सरकार दवाई खाना जयसिंहनगर सील

- विश्वास मेडिकल स्टोर सील

- राय क्लीनिक अमझोर सील

- विश्वास क्लीनिक अमझोर दवा जब्त

- संजीवनी क्लीनिक पैथालॉजी पुरानी बस्ती सील

- केयर पैथोलॉजी पुरानी बस्ती शहडोल सील

- जीवन ज्योति हास्पिटल अमलाई सील

- साईं हास्पिटल श्रीवास्तव चौक अमलाई नोटिस

सुरक्षा मानकों की भी अनदेखी

श्रीवास्तव मोड़ अमलाई स्थित बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो साईं हास्पिटल में कई गड़बडिय़ां मिली। यहां फायर अलार्म सिस्टम काम नहीं कर रहा था। इमरजेंसी में आग बुझाने के लिए लगाए गए फायर एक्सटिंग्यूशर में एक्सपायरी तारीख ही अंकित नहीं थी।

जीवन ज्योति हास्पिटल का पंजीयन दिसंबर 2023 में समाप्त हो जाने के बाद भी संचालन हो रहा था। जांच दल में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा, डॉ. एसडी कंवर, बीएमओ बुढ़ार डॉ. आरके वर्मा सहित अन्य स्टॉफ शामिल रहा।

Created On :   27 July 2024 1:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story