शहडोल: हटाए जाएंगे जल स्रोतों के आसपास के अतिक्रमण

हटाए जाएंगे जल स्रोतों के आसपास के अतिक्रमण
  • विशेष अभियान में अधिकारी रुचि लें, बनाएं कार्ययोजना : कलेक्टर
  • जल स्रोतों के संरक्षण एवं इनके पुनर्जीवन के लिये 5 जून से 15 जून तक विशेष अभियान चलाया जायेगा
  • जल संरक्षण के जीर्णाेद्धार उन्नयन कार्य में कैचमेन्ट के अतिक्रमण हटाएंं

डिजिटल डेस्क,शहडोल। कलेक्टर तरूण भटनागर की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी नगरीय निकायों में जल स्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुओं, बावडिय़ों एवं अन्य जल स्रोतों के संरक्षण एवं इनके पुनर्जीवन के लिये 5 जून से 15 जून तक विशेष अभियान चलाया जायेगा, इस अभियान में अधिकारी, कर्मचारी व आम लोगों को भी शामिल किया जाए।

उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान अमृत 2.0 योजनान्तर्गत प्रचलित जल संरचनाओं का उन्नयन सर्वाेच्च प्राथमिकता से कराएं। यदि कोई नदी, झील, तालाब, कुआं, बावड़ी के पुनर्जीवन संरक्षण की जरूरत है तो कराएं।

जल संरक्षण के जीर्णाेद्धार उन्नयन कार्य में कैचमेन्ट के अतिक्रमण हटाएंं, अतिक्रमण रोकने के लिये फेंसिंग के रूप में वृक्षारोपण कराएं। कलेक्टर ने मतगणना कार्य हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़े और अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन बखूखी के साथ करना सुनिश्चित करेंगे।

सीमाकंन, बंटवारा, नक्शा तरमीम सहित अन्य लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि निराकरण प्राथमिकता के साथ कराएं। कलेक्टर ने ऊर्जा, सामाजिक न्याय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में लंबित शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश दिए।

Created On :   30 May 2024 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story