- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- जेसीबी चलाकर जबरिया कब्जे की शिकायत
शहडोल: जेसीबी चलाकर जबरिया कब्जे की शिकायत
- नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि धृतराष्ट्र की भूमिका निभाते रहे।
- बैगा आदिवासियों के बसाहट की जमीन पर जबरिया कब्जा मामले में कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन कर रवैया उदासीन है।
डिजिटल डेस्क,शहडोल। अजाक थाना अनूपपुर में दर्ज शिकायत में जयमंती बैगा ने आरोप लगाया है कि ग्राम बरगवां स्थित पुराना मकान व बाड़ी में जेसीबी चलाकर शोभलाल गुप्ता ने जबरिया कब्जा की कोशिश की है।
पीडि़ता ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद बरगवां में ही दूसरे घर पर रहने लगी थी। 14 जुलाई को बेटी के घर बकहो जाने और वापस आने के बाद पता चला कि जेसीबी चलाकर मकान और बाड़ी का नामोनिशान मिटा दिया गया है। घर, बाड़ी की जमीन को समतल कर दिया गया है। पीडि़ता ने इस मामले में थाना प्रभारी से ठोस कार्रवाई की मांग की है।
नगर परिषद की नजरों के सामने मनमाना कब्जा-
नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी के साथ जनता के हितैषी बनने वाले लोग एक गरीब के साथ हो रहे अन्य को देखकर भी सरेआम उसकी भूमि पर बने मकान और खेत को जेसीबी के माध्यम से जमीदोज करते हुए समतल कर कब्जा किया जाता रहा लेकिन नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि धृतराष्ट्र की भूमिका निभाते रहे।
आदिवासियों की भूमि पर अतिक्रमण-
बरगवां नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 3 में आदिवासियों की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। भूमि स्वामी मुंडुल, हरी लाल, चूकन्ना बैगा, चिंता बैगा के साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र बरगवां के पास माधव, गुहिरा, बनेली बैगा एवं मनीराम नारायण दास नंदू गोविंद प्रसाद गुप्ता की भूमि के साथ ही टेक्नो कंपनी के सामने पुश्तैनी जमीन पर जबरिया कब्जे का खेल चल रहा है।
अनूपपुर जिला प्रशासन की लापरवाही-
बैगा आदिवासियों के बसाहट की जमीन पर जबरिया कब्जा मामले में कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन कर रवैया उदासीन है। इसका सीधा नुकसान आमजनों को हो रहा है।
Created On :   18 July 2024 7:30 PM IST