- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- जिला अस्पताल में कमिश्नर का औचक...
शहडोल: जिला अस्पताल में कमिश्नर का औचक निरीक्षण ओपीडी मेें नहीं मिले डॉक्टर
- निगरानी में रखकर उपचार कराने और अनिल के गांव में जिला क्षय अधिकारी को भेजकर सर्वे कराने के निर्देश दिए।
- शरीर में खून की काफी कमी पाये जाने पर सिकल सेल की जांच कराने कहा।
- चर्चा कर उपचार के लिए उनके परिजनों को सतत रूप से दवाईयां खिलाने की समझाईस दी।
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिला अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधाओं के तमाम दावों के बीच कमिश्नर के औचक निरीक्षण में कमियां एक बार फिर सामने आई। कमिश्नर बीएस जामोद 19 मार्च की सुबह जिला अस्पताल पहुंचे तो ओपीडी में कई डॉक्टर नदारद मिले।
अस्पताल परिसर पर जगह-जगह फैली गंदगी पर कमिश्नर ने सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार को फटकार लगाई और जिला चिकित्सालय परिसर पर समुचित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने जिला चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान मरीज शीतला सिंह, विस्मोही सिंह और मेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज कल्लू बैगा से चर्चा की। उनके उपचार के लिए बनाई गई फाईल का भी अवलोकन किया तथा शरीर में खून की काफी कमी पाये जाने पर सिकल सेल की जांच कराने कहा।
कमिश्नर ने क्षय रोग से पीडि़त छात्र अनिल से भी चर्चा कर उपचार के लिए उनके परिजनों को सतत रूप से दवाईयां खिलाने की समझाईस दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके लाल को निगरानी में रखकर उपचार कराने और अनिल के गांव में जिला क्षय अधिकारी को भेजकर सर्वे कराने के निर्देश दिए।
Created On :   27 March 2024 3:42 PM IST