- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- जिला अस्पताल में अव्यवस्था पर...
शहडोल: जिला अस्पताल में अव्यवस्था पर कलेक्टर ने लगाई फटकार
- जिला अस्पताल में अव्यवस्था पर कलेक्टर ने लगाई फटकार
- डॉक्टरों की ड्यूटी से लेकर एसएनसीयू में बच्चों की देखभाल की ली जानकारी
- शिविर लगाकर लोगों को लाभान्वित करने कहा
डिजिटल डेस्क, शहडोल । जिला अस्पताल में अव्यवस्था पर कलेक्टर तरूण भटनागर ने जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई। रविवार को अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण, गर्भवती माताओं की देखभाल, कुपोषित बच्चों को मिल रही सुविधाएं, नेफ्रोलाजी, सोनोग्राफी सुविधाएं पर संबंधित प्रभारियों से चर्चा की। डॉक्टरों द्वारा की जा रही ड्यूटी पर सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार से जानकारी ली। चिकित्सकों को समय पर अस्पताल में उपस्थित रहने कहा। अस्पताल में गंदगी पर फटकार लगाई। व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान घर में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य की सतत रूप से निगरानी रखने के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम बनाकर महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग और जनजातीय कार्य विभाग को लगाने, ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र रोगियों एवं कैंसर रोगियों की पहचान औ शिविर लगाकर इलाज करने कहा। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. एके लाल, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा, डॉ. अपूर्व पांडे, डॉ. गंगेश डांडिया अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।
यह भी पढ़े -देवेन्द्रनगर में जुआ खेलते पकडे गए सात आरोपी
संस्थागत प्रसव की सुविधा ऐसी हो कि लोग बाहर नहीं जाएं
कलेक्टर तरूण भटनागर ने दैनिक भास्कर को बताया कि जिला अस्पताल में संस्थागत प्रसव की सुविधा ऐसी होनी चाहिए कि संपन्न लोग भी यहां बेहतर चिकित्सा के लिए आएं। रविवार को जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन को इस बारे में व्यवस्था बनाने कहा है। इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि संसाधन तो पर्याप्त हैं, बस सेवाएं दे रहे डॉक्टरों और स्टॉफ की भूमिका और बेहतर होनी चाहिए।
यह भी पढ़े -त्यौहार शांतिपूर्वक मनाएं जाने के लिए कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक
Created On :   26 March 2024 10:47 AM GMT