छोटा गुड्डा एनकाउंटर : सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान सभी 14 आरोपी पुलिस कर्मियों को नोटिस भेज किया तलब

छोटा गुड्डा एनकाउंटर : सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान सभी 14 आरोपी पुलिस कर्मियों को नोटिस भेज किया तलब

जिले के बहुचर्चित राजकुमार यादव उर्फ छोटा गुड्डा के एनकाउंटर मामले को सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान में लेते हुए उच्च न्यायालय जबलपुर से खारिज हो चुके मामले के सभी आरोपी पुलिस कर्मियों को नोटिस भेजकर तलब किया है। मृतक छोटा गुड्डा की मां कृष्णा यादव की ओर से दायर परिवाद को स्वीकार करते हुए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मामले के सभी 14 आरोपी पुलिस कर्मियों को नोटिस भेजा है। प्रकरण की जानकारी देते हुए अधिवक्ता दिनेश दीक्षित ने बताया कि छोटा गुड्डा का 29 नवंबर 2006 को एनकाउंटर हुआ, जिसमें उसकी मौत हुई। मामले में इन्क्वायरी बैठी। उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला न्यायालय में धारा 302 का प्रकरण दर्ज हुआ। आरोपी पुलिस कर्मियों की ओर से उच्च न्यायालय में तीन अलग-अलग पिटीशन दायर की गई कि सीआरपीसी की धारा 197 के तहत राज्य शासन से अनुमति नहीं ली गई। इसके बाद उच्च न्यायालय से मामला खारिज हो गया। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में परिवाद एडमिट करते हुए सभी आरोपियों को नोटिस जारी किया गया है।

Created On :   24 May 2023 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story