आवागमन में भी हो रही परेशानी: मॉडल रोड में हो रही बसों की धुलाई

मॉडल रोड में हो रही बसों की धुलाई
  • सडक़ पर वाहनों के जमावड़े से आवागमन भी बाधित होता है
  • यूज्ड ऑयल के रखरखाव को लेकर समय-समय पर दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं।
  • सडक़ पर वाहनों के जमावड़े से आवागमन भी बाधित होता है

डिजिटल डेस्क,शहडोल। निर्माण पूरा होने के पहले ही मॉडल रोड वाहनों की धुलाई का अड्डा बनता जा रहा है। लल्लू सिंह चौक से न्यू बस स्टैंड तक बन रही मॉडल रोड के बीच में हर सुबह बसों का जमावड़ा रहता है।

हैंडपंप के किनारे सडक़ पर बसों को खड़ा करके कर्मचारियों को धुलाई व सफाई का कार्य किया जाता है। यह कोई एक दिन नहीं बल्कि हर रोज किया जाता है। बसों की धुलाई से निकला गंदा व ऑयल युक्त पानी सीधे नालियों में जाता है और जहां नाली नहीं हैं वह सडक़ किनारे जमा होता है।

नियमानुसार वाहनों की वॉशिंग का काम निर्धारित स्थलों में किया जाना चाहिए जहां ऑयलयुक्त पानी तय मानकों के अनुसार बाहर निकाला जाना चाहिए। यही हाल बस स्टैंड परिसर तथा उसके बाहर मेन रोड में रहता है।

सडक़ पर वाहनों के जमावड़े से आवागमन भी बाधित होता है और हादसों की आशंका बनी रहती है। स्थानीय जनों ने मांग की है कि सडक़ को सर्विस सेंटर बनाने वाले वाहन मालिकों पर कार्रवाई की जाए।

यूज्ड ऑयल गिरने से पर्यावरण को नुकसान

खुले में वाहनों की धुलाई व मरम्मत कार्य के दौरान यूज्ड ऑयल भी गिरता है, जो पर्यावरण के लिए काफी नुकसान देय माना जाता है। यही कारण है कि यूज्ड ऑयल के रखरखाव को लेकर समय-समय पर दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं।

लेकिन वाहन धुलाई के दौरान नियमों को ताक पर रख दिया जाता है। नागरिकों ने प्रदूषण विभाग एवं यातायात विभाग से अपेक्षा की है कि नियम विरुद्ध तरीके से सडक़ों पर होने वाले वाहनों की धुलाई पर प्रभावी रोक लगाई जाए।

Created On :   2 Sept 2024 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story