भाजपा के स्वघोषित प्रत्याशी सहायक संचालक ने वीआरएस के बाद दिया मेडिकल का आवेदन

भाजपा के स्वघोषित प्रत्याशी सहायक संचालक ने वीआरएस के बाद दिया मेडिकल का आवेदन
इससे दो दिन पहले सोमवार 12 जून को त्रिपाठी ने वीआरएस का आवेदन डीईओ को सौंपा था।

डिजिटल डेस्क,शहडोल।

अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा से स्वयं को भविष्य का भाजपा प्रत्याशी बताते हुए प्रचार में जुटे अनूपपुर के सहायक संचालक (शिक्षा) डॉ. मदन कुमार त्रिपाठी ने बुधवार दोपहर बाद मेडिकल लीव का आवेदन डीईओ को दिया। इससे दो दिन पहले सोमवार 12 जून को त्रिपाठी ने वीआरएस का आवेदन डीईओ को सौंपा था। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दिए मेडिकल आवेदन में उन्होंने सीने में जलन होना बताया है। खास बात यह है कि मेडिकल अवकाश कितने दिनों के लिए चाहिए, इसका जिक्र भी आवेदन में नहीं है। इधर भाजपा जिला संगठन ने गुरूवार को भी तद्संदर्भित मामले से प्रदेश संगठन को अवगत नहीं कराया। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष पनप रहा है। यही नहीं अब कई कार्यकर्ता तो यह मानकार चल रहे हैं कि अंदर ही अंदर प्रदेश संगठन ने भी डॉ. मदन त्रिपाठी को कोतमा में काम करने हरी डंडी दे रखी है। प्रशासनिक हलकों में भी डॉ. मदन त्रिपाठी के मामले में डीईओ और उससे पहले लोक शिक्षण संचालनालय की सहृदयता को शासन की मंजूरी माना जा रहा है। नतीजन नेता बनने का ख्वाब संजोने वाले कुछ सरकारी कर्मचारी-अधिकारी भी अब मदन त्रिपाठी की राह पर चलने का मन बनाने लगे हैं।

Created On :   16 Jun 2023 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story