यात्रा को भव्य स्वरूप देने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण, आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

यात्रा को भव्य स्वरूप देने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण, आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
रथ यात्रा में व्यवस्था करने विभिन्न विभागों को दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क,शहडोल।

भगवान जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा आज 20 जून को दोपहर 2.30 बजे मोहन राम मंदिर से परम्परानुसार हर्षोल्लास के साथ निकाली जाएगी। यात्रा के संरक्षक चन्द्रेश द्विवेदी ने बताया कि आयोजन समिति की देख रेख में यात्रा को मूर्त स्वरूप प्रदान करने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। श्री द्विवेदी ने बताया कि विगत 150 वर्षों से अधिक समय से नगर में निकाली जा रही है। भगवान जगन्नाथजी की रथ यात्रा का मार्ग पूर्ववत व परंपरागत रहेगा। यात्रा मार्ग में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। रथयात्रा मोहन राम मंदिर से प्रारंभ होकर गणेश मंदिर, गणेश मंदिर से वापस गुरुनानक चौक, गुरुनानक चौक से घरौला मोहल्ला, कमिश्नर बंगला होते हुए नर्मदा गैस एजेंसी के पास से जयस्तंभ चौक वापस चौपाटी स्टेडियम रोड, गंज सब्जी मंडी होते हुए न्यू गांधी चौक, पुराना गांधी चौक, शिवम होटल के पास से होते हुए पंचायती मंदिर में पहुंचेगी। पंचायती मंदिर में भगवान को 2 दिन का विश्राम करेंगे । 22 जून को भगवान जगन्नाथजी पुन: भ्रमण करते हुए मोहन राम मंदिर पहुंचेंगे।

शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय

रथ यात्रा के मद्देनजर कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने कहा कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथजी रथ यात्रा का त्यौहार शांति एवं सौहाद्र्र के साथ परंपरा अनुसार निकाली जाएगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि रथ यात्रा के लिये पुलिस एवं कानून व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। रथ यात्रा के मार्गों की साफ-सफाई एवं पानी की समुचित व्यवस्था, रथ यात्रियों एवं रथ के आगे पानी के छिडक़ाव के लिए पानी टैंक की व्यवस्था, सडक़ से जानवरों को हटानेके निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए गए। रथ यात्रा के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार अनुमति होगी। त्यौहार के दिनों में अनावश्यक विद्युत कटौती न हो तथा पुराना गांधी चौक से परमट व बरौनी होटल घरौला मोहल्ला पटेल स्कूल के पास झूलते बिजली के तारों को ऊपर उठाने के लिये विभागीय अमले की ड्यूटी लगाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तेज गर्मी के दौरान चिकित्सा व्यवस्थ करने, रथयात्रा के साथ एक एम्बुलेन्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

Created On :   20 Jun 2023 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story