शहडोल: जेल बिल्डिंग के सामने हुई कार्रवाई, अंबेडकर चौक पर आज हटाने की तैयारी

जेल बिल्डिंग के सामने हुई कार्रवाई, अंबेडकर चौक पर आज हटाने की तैयारी
  • अवैध होर्डिंग के काटे गए 10 स्ट्रक्चर
  • शहर में अधिकांश प्रमुख स्थानों पर अवैध होर्डिंग लोगों के मकान की छत पर तनी हैं।
  • अवैध होर्डिंग को लेकर अब बुधवार को अंबेडकर चौक पर कार्रवाई की तैयारी है।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। अवैध होर्डिंग पर नगर पालिका का कटर मंगलवार को जेल बिल्डिंग के सामने चला। यहां अवैध रूप से स्थापित 10 होर्डिंग्स के स्ट्रक्चर काटकर जब्ती की कार्रवाई की गई।

खासबात यह है कि इस दौरान कोई भी होर्डिंग्स से अलग किए गए लोहा को लेने नहीं आया। जब्त सामग्री को नगर पालिका ने गैरेज में रखवाया। अवैध होर्डिंग को लेकर अब बुधवार को अंबेडकर चौक पर कार्रवाई की तैयारी है।

शहर में 70 से ज्यादा अवैध होर्डिंग

संभागीय मुख्यालय में प्रमुख बाजार क्षेत्र से लेकर शहर के बाहर नेशनल हाईवे किनारे 70 से ज्यादा अवैध होर्डिंग दस साल से ज्यादा समय से तनी हैं। इन होर्डिंग पर कार्रवाई को लेकर लगातार उदासीन रवैया अपनाए जाने के कारण नगर पालिका के राजस्व को भी क्षति पहुंची।

मकान पर तने होर्डिंग से कैसा प्रेम

शहर में अधिकांश प्रमुख स्थानों पर अवैध होर्डिंग लोगों के मकान की छत पर तनी हैं। इन होर्डिंग को लेकर अब तक नगर पालिका ने यह तय नहीं किया कि बिना अनुमति के दस साल से ज्यादा समय से होर्डिंग्स तनी हैं तो कितना जुर्माना बनेगा।

खास बात यह है कि नगर पालिका का राजस्व अमला जल्द ही जुर्माना तय कर नोटिस देने की बात तो कह रहा है पर कार्रवाई धरातल पर नहीं उतर रही।

Created On :   13 Jun 2024 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story