शहडोल: वन्य प्राणियों को मारने लगाए करंट से तेंदुआ के साथ ग्रामीण की मौत

वन्य प्राणियों को मारने लगाए करंट से तेंदुआ के साथ ग्रामीण की मौत
  • गोहपारू रेंज के मझौली बीट की घटना, जांच में जुटा विभाग
  • वन्य प्राणियों को मारने के लिए जंगल में बिछाए गए करंट से दोनों की मौत हुई है।
  • जहां दोनों शव मिले वहां 11 हज़ार केवी की लाइन से जंगल में करंट बिछा मिला।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। गोहपारू वन परिक्षेत्र के मझौली बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक आरएफ 658 में एक तेंदुआ के साथ एक ग्रामीण की लाश पाई गई। संभावना जताई जा रही है कि वन्य प्राणियों को मारने के लिए जंगल में बिछाए गए करंट से दोनों की मौत हुई है।

मृतक युवक की पहचान कमलेश बैगा 38 वर्ष पिता बिरजू बैगा निवासी ग्राम कुदरी के रूप में की गई। बुधवार की सुबह जंगल की ओर गए ग्रामीणों ने तेंदुए के पास पड़े युवक के शव को देखकर पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी।

जहां दोनों शव मिले वहां 11 हज़ार केवी की लाइन से जंगल में करंट बिछा मिला। चर्चा है कि कमलेश बैगा अन्य साथियों के साथ जंगल में शिकार करने गया होगा। जीआई तार से शिकार के लिए बिछाए करंट की चपेट में खुद आ गया। अन्य साथी फरार हो गए।

उसी रास्ते से गुजर रहा तेंदुआ भी करंट की चपेट में आकर मृत हो गया होगा। वन विभाग के एसडीओ बादशाह रावत का कहना है कि संभावना ऐसी ही है कि करंट से दोनों की मौत हुई होगी। शव के पोस्मार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Created On :   5 Sept 2024 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story