शहडोल: सीएमएचओ की शिकायत पर कोतवाली में दर्ज हुआ मामला

सीएमएचओ की शिकायत पर कोतवाली में दर्ज हुआ मामला
  • शासकीय राशि 56.32 लाख रूपए रुपए गबन करने के आरोपी बाबू पर दर्ज हुई एफआईआर
  • प्रभारी लेखापाल पर शासकीय राशि 56 लाख 32 हजार 862 रूपये के गबन का आरोप है।
  • कलेक्टर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ रहे प्रभारी लेखापाल सत्येंद्र कुमार चक्रवर्ती (रिकार्ड कीपर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू) एवं उनकी पत्नी छाया चक्रवर्ती (एएनएम) के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रभारी लेखापाल पर शासकीय राशि 56 लाख 32 हजार 862 रूपये के गबन का आरोप है। गौरतलब है कि सत्येंद्र को कलेक्टर तरुण भटनागर द्वारा पहले ही निलंबित किया जा चुका है। कोषालय विभाग द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के बाद निलबिंत करते हुए कलेक्टर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।

प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर दोनों के खिलाफ कोतवाली में धारा 420, 409, 120 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मूल रूप से गोहपारू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रिकार्ड कीपर के रूप में कार्यरत सत्येंद्र को 30 नवंबर 2019 को सीएमएचओ कार्यालय में वेतन के देयकों का प्रभार सौंपा गया था।

19 मार्च को रीवा स्थित कोष एवं लेखा विभाग के वरिष्ठ कर्मचारियों की यहां पहुंची 6 सदस्यीय टीम ने पाया कि सतेंद्र द्वारा 2018 से कई कर्मचारियों का वेतन अपने व पत्नी छाया चक्रवर्ती के खाते में ट्रांसफर कराए गए। शासकीय सेवकों की राशि कूटरचित तरीके से स्वयं के 4 बैंक खातों एवं अपनी पत्नी छाया चक्रवर्तीके 3 बैंक खातों में अनियमित भुगतान कराया गया।

Created On :   29 July 2024 8:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story