सिवनी: मां ने डांटा तो लखनऊ चले गई थी नाबालिग

मां ने डांटा तो लखनऊ चले गई थी नाबालिग
पुलिस ने परिजनों को सौंपा

डिजिटल डेस्क,सिवनी।

मां ने मामूली बात पर डांटा तो बेटी को इतना नागवार गुजरा की वह घर छोडक़र चले गई। वह नागपुर होकर लखनऊ पहुंच गई। कुरई पुलिस को जानकारी मिली तो टीम भेजकर नाबलिग को वापस लाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांजरा निवासी 17 वर्षीय नाबालिग लडक़ी 4 सितंबर को घर में बिना बताए कहीं चले गई थी। पुलिस ने शिकायत पर धारा 363 का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु की। कुरई थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि नाबालिग यूपी के लखनऊ शहर में है। पुलिस टीम जब वहां गई तो पता लगा कि नाबालिग लखनऊ में घूम रही थी। स्थानीय पुलिस ने उसे नारी निकेतन भेज दिया था। पुलिस ने वहां से कागजी कार्रवाई करते हुए उसे वापस कुरई लाया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। नाबालिग ने बताया कि उसे मां ने डांट दिया था इसीलिए वह नाराज होकर घर से चले गई।

कोतवाली पुलिस ने भी नाबालिग को किया दस्तयाब

कोतवाली पुलिस ने दो साल पहले लापता हुई नाबालिग लडक़ी को दस्तयाब किया है। कोतवाली टीआई सतीश तिवारी ने बताया कि दो साल पहले नाबालिग लडक़ी लापता होने पर उसकी पतासाजी के लिए कार्रवाई की जा रही थी। नाबालिग लडक़ी के बाहर शहर में होने की जानकारी पर उसे सिवनी लाया गया और परिजनों को सुर्पुद कर दिया। इस कार्रवाई में टीआई तिवारी के अलावा प्रधान आरक्षक मुकुश विश्वकर्मा, आरक्षक नीतेश राजपूत, शिवम बघेल, अमित रघुवंशी और अनीता धुर्वे शामिल रहे।

Created On :   9 Sept 2023 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story