दूसरे दिन भी रुलाता रहा सर्वर,पांचवी-आठवीं में धनौरा रहा अव्वल, केवलारी पिछड़ा

दूसरे दिन भी रुलाता रहा सर्वर,पांचवी-आठवीं में धनौरा रहा अव्वल, केवलारी पिछड़ा

पांचवी-आठवीं का अपना परिणाम जानने के लिए छात्र और अभिभावक मंगलवार को भी परेशान होते रहे। सर्वर की समस्या के चलते दोनों कक्षाओं में जिले में अव्वल आने वाले छात्रों की जानकारी देर शाम तक नहीं मिल सकी। इन परिणामों में जहां धनौरा जिले में अव्वल रहा है वहीं केवलारी का परिणाम दोनों ही कक्षाओं में निराशाजनक रहा।

धनौरा ने मारी बाजी, केवलारी

जिले के विकासखंडों की बात करें तो धनौरा ने दोनों ही परीक्षाओं में जिले में अव्वल स्थान बनाया। जबकि केवलारी विकासखंड बुरी तरह फिसड्डी साबित हुआ है।

यह रहा विकासखंडों का परिणाम

विकासखंड़ पांचवीं आठवीं

बरघाट ७५.२६ ७१.९८

छपारा ८३.२५ ७१.४९

धनौरा ९९.२२ ९६.६४

घंसौर ९२.०५ ८७.९८

केवलारी ६७.८६ ५२.९०

कुरई ९४.८१ ८४.५१

लखनादौन ८९.९३ ८२.७४

सिवनी ८३.९२ ८०.४२

छात्र होते रहे परेशान

मंगलवार को भी छात्र अपना परिणाम जानने के लिए परेशान होते रहे। कई छात्रों का रिजल्ट तो निकल गया लेकिन कई लोगों की मार्कशीट नहीं निकली। इसके साथ ही जिले में प्रथम, द्तिीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों की जानकारी भी नहीं मिल पाई।

Created On :   17 May 2023 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story