सिवनी: भवन तैयार होने से बढ़ेगी समाज की प्रतिष्ठा

भवन तैयार होने से बढ़ेगी समाज की प्रतिष्ठा
  • अग्रसेन भवन पार्ट-2 निर्माण का अग्रवाल समाज ने किया भूमिपूजन
  • एकजुटता से राष्ट्रीय क्षितिज पर पहचान बनेगी
  • समाज की प्रगति और उन्नति के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा

डिजिटल डेस्क,सिवनी। सभी एकजुटता से आगे बढ़ें। महाराज श्री अग्रसेन का सिद्धांत रहा है कि समाज में पिछड़े व्यक्ति का हाथ पकडक़र उसे आगे लाने का प्रयास करें और जो हमसे आगे हैं उनका हाथ पकडक़र हम प्रगति पथ पर आगे बढऩे हमें प्रयास करना चाहिए।

इस आशय के उद्गार डॉ रमाशंकर अग्रवाल ने बतौर विशिष्ट अतिथि जबलपुर रोड़ लूघरवाड़ा स्थित अग्रसेन भवन के पार्ट-2 निर्माण के भूमिपूजन समारोह में व्यक्त किए।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उमा अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि अलका अग्रवाल, रमाशंकर अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ सुनील जिंदल के अलावा अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष राकेश भालोटिया, महासचिव नरेश अग्रवाल, नरेन्द्र अग्रवाल मंचासीन रहे।

इस अवसर पर अतिथियों ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि एकजुटता से राष्ट्रीय क्षितिज पर हमारी पहचान बनेगी।

मनोनयन से उपयुक्त निर्वाचन

समारोह को संबोधित करते हुए डॉ सुनील जिंदल ने कहा कि सभी के प्रयासों से सिवनी अग्रवाल समाज निरंतर प्रगति कर रहा है। विशाल भवन बनकर तैयार है इसके विस्तार से हमारी प्रतिष्ठा और बढ़ेगी।

नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के दौरान कुछ कटुता आती है लेकिन चुनाव के बाद इस कटुता को भूलाकर सभी को समाज की प्रगति और उन्नति के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा।

मनोनयन की तुलना में निर्वाचन उपयुक्त है, इससे सामाजिक कार्य करने में प्रतिस्पर्धा बढऩे के साथ ही नई ऊर्जा का संचार होता है। जो लोग चुनाव हारे हैं, वे भी बधाई के पात्र हैं क्योंकि उन्होंने स्पर्धा में शामिल होने का साहस दिखाया है।

दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने महाराज श्री अग्रसेन और माता महालक्ष्मी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। मंचासीन अध्यक्ष राकेश भालोटिया ने कहा कि नई समिति पूरी ऊर्जा के साथ सामाजिकजनों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का निरंतर प्रयास करेगी।

इससे पहले अतिथियों और अग्रवाल समाज समिति सदस्यों, सामाजिकजनों ने निर्माण स्थल पर विविधवत पूजन कर गेंती चलाकर भूमिपूजन किया। साथ ही भूमिपूजन शिलालेख का अनावरण किया। मंच संचालन अमन अग्रवाल ने किया।

मंच व कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में दिलीप मोदी,तरूण अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अनिल खेमुका, अनिल पारस, प्रवेश बाबू भालोटिया, अभिनव गोलू अग्रवाल सहित सभी सदस्यों व सामाजिकजनों का सराहनीय सहयोग रहा।

भूमिपूजन समारोह में बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं, पुरूषों के साथ ही युवाओं की उपस्थिति रही। समारोह से पूर्व अग्रवाल समाज समिति की साधारण सभा में कार्य समिति के निर्णय पर चर्चा के बाद अनुमोदन किया गया।

Created On :   29 Jan 2024 1:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story