सिवनी: कुंए में गिरे शूकर को निकाला, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

कुंए में गिरे शूकर को निकाला, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
  • कुंए में गिरे शूकर को निकाला
  • वन विभाग ने किया रेस्क्यू

डिजिटल डेस्क, सिवनी। गोपालगंज से सटे ग्राम सिंगोड़ी में बिना मुंंडेर वाले कुंए में जंगली शूकर गिर गया। जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार उडऩदस्ता प्रभारी हरवेंद्र बघेल को सूचना मिली थी कि सिंगोड़ी गांव के कुंए में जंगली शूकर गिर गया है। उडऩदस्ता दल के अर्पित मिश्राम, मुकेश तिवारी, भूपेंद्र ठाकुर, सुगन इनवाती और रवि विश्वकर्मा ने कुंए में जाल फेंककर शूकर को सुरक्षित बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया।

यह भी पढ़े -गेहूं उपार्जन केन्द्र बडागांव गोदाम क्रमांक 14 में हुई अनियमितता पर की गई कार्यवाही, केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध एफआईआर के निर्देश

Created On :   19 July 2024 4:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story