सिवनी: अचानक आई बाढ़, पेड़ पर चढ़े पति-पत्नी, पुलिस और एसडीआरएफ ने बचाई जान

अचानक आई बाढ़, पेड़ पर चढ़े पति-पत्नी, पुलिस और एसडीआरएफ ने बचाई जान
  • अचानक आई बाढ़, पेड़ पर चढ़े पति-पत्नी
  • पुलिस और एसडीआरएफ ने बचाई जान

डिजिटल डेस्क, सिवनी। बंडोल थाना क्षेत्र के खापा के पास रविवार की दोपहर को अचानक बाढ़ आने से पति-पत्नी पेड़ पर चढ़ गए। सूचना मिलते ही बंडोल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। बंडोल थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि खापा गांव के रहने वाले सविता लाल भलावी अपनी पत्नी संतोषी के साथ पैदल कहीं जा रहे थे। गांव के पास पानी का बहाव अचानक बढ़ गया इससे बचने के लिए वे एक पेड़ पर चढ़ गए। सवितालाल ने मोबाइल से पुलिस को सूचना दी। तब पुलिस एसडीआएफ टीम के साथ पहुंची। मोटरवोट की मदद से दोनों को पेड़ से उताकर सुरक्षित बाहर लाया गया। बताया कि जिस जगह पानी बाढ़ के रूप में आया था वहां पर न तो नाला है और न ही नदी है। पुलिस के अनुसार आसपास पहाड़ों से पानी गांव के निचले इलाके में पहुंच गया।

यह भी पढ़े -यातायात पुलिस ने ३४ स्कूली वाहनों पर की कार्यवाही, २१ हजार रूपए का किया गया जुर्माना

Created On :   23 July 2024 9:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story