Seoni News: पलारी में प्रशासन की निगरानी में नहर की मरम्मत का काम शुरू

पलारी में प्रशासन की निगरानी में नहर की मरम्मत का काम शुरू
  • विधानसभा सत्र शुरू होने के पहले नहर में पानी छोडऩे की जद्दोजहद
  • एफआईआर को लेकर बढ़ा दबाव

Seoni News: किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने को लेकर बुधवार को निर्माण कार्य स्थल पलारी में हुए घटनाक्रम से गरमाये माहौल के बीच प्रशासन ने शुक्रवार से अपनी निगरानी में नहर की मरम्मत का काम शुरू कराया। इधर, प्रशासन पर बुधवार को पलारी में हुए कथित घटनाक्रम को लेकर एफआईआर करने का भी दबाव भी बढ़ता जा रहा है। जल संसाधन (सिंचाई) विभाग के अफसर अकेले पेंच डायवर्सन प्रोजेक्ट ही नहीं बल्कि अन्य सिंचाई योजनाओं को लेकर भी सक्रिय दिखे।

दरअसल, विभाग के अफसर ही नहीं बल्कि प्रशासन भी यह बात समझ रहा है कि पलारी में भाजपा विधायक दिनेश राय ‘मुनमुन’ द्वारा कथित तौर पर अपने समर्थकों के साथ जल संसाधन (सिंचाई) विभाग के रिटायर्ड एसडीओ राजेन्द्र डेहरिया व ठेका कंपनी के सुपरवाइजर महेन्द्र कुलश्रेष्ठ से कथित तौर पर मारपीट किए जाने के मामले के साथ किसानों की पानी की समस्या को लेकर भी विधानसभा में मामला आ सकता है।

लिहाजा, उसका पूरा जोर विधानसभा सत्र शुरू होने के पहले ही यानि अगले सप्ताह हर हाल में नहर में पानी छोड़े जाने पर है। यही वजह रही कि शुक्रवार को निर्माण कार्य स्थल पर हैदराबाद की ठेका कंपनी के प्रोजेक्ट हेड खुद मौके पर मौजूद रहे और हर काम की मॉनीटरिंग करते दिखे।

तहसीलदार भी रहीं मौके पर मौजूद

पलारी गांव में पेंच डायसर्वन प्रोजेक्ट की सिवनी ब्रांच नहर में आरडी 36 किमी पर घटना के बाद से बंद क्षतिग्रस्त नहर का सुधार कार्य शुक्रवार को प्रशासन की निगरानी में दोबारा शुरू हुआ। कलेक्टर संस्कृति जैन के निर्देश पर एक दिन पहले तहसीलदार मीना दशरिये ने मौके पर पहुंचकर कार्य स्थल का निरीक्षण भी किया था। मौके पर मौजूद ठेका कंपनी के प्रोजेक्ट हेड सतपाल सिंह ने बताया कि आज रात तक यहां काम पूर्ण कर लेने का टारगेट रखा गया है। दो अन्य स्थानों पर भी सुधार कार्य होना है, जो शनिवार को पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके दो दिन बाद नहर में पानी छोड़ा जा सकेगा।

प्रशासन पर एफआईआर के लिए बढ़ा दबाव

एसडीओ डेहरिया के थाने पहुंचते ही शुक्रवार को सियासत और गरमा गई। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने एक बार फिर प्रशासन से एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की मांग की है। कांग्रेस अपनी इस मांग को लेकर कल (शनिवार को) कलेक्टर से मिल कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपेगी।

इस बीच शुक्रवार को अभा अनुसूचित जाति परिषद (सिवनी) ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार मीना दशरिये को ज्ञापन सौंपकर विधायक मुनमुन के खिलाफ गालीगलौज, मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा डालने का आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि उक्त घटना से अनुसूचित जाति/जनजाति के अधिकारियों व कर्मचारियों में भय का वातावरण बना हुआ है। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान अशोक डहेरिया, डॉ. बीसी उके, डीडी वासनिक, अजय हारले, संजु चौधरी, जेडी बौध आदि मौजूद रहे।

Created On :   7 Dec 2024 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story