- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- ढाबे में मारपीट और तोडफ़ोड़,...
Seoni News: ढाबे में मारपीट और तोडफ़ोड़, सट्टा-पट्टी लिख रहे एक व्यक्ति को पकड़ा

- कुरई थाना के डूंडासिवनी गांव के पास दो बाइक भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए।
- धूमा पुलिस ने बंजारी गांव के पास सट्टा-पट्टी लिख रहे एक व्यक्ति को पकड़ा है।
Seoni News: नेशनल हाइवे में पैसों के लेनदेन को लेकर एक ढाबे में मारपीट हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लूघरवाड़ा निवासी सचिन बघेल का हाइवे किनारे ढाबा है। ढाबे में सादकसिवनी के रहने वाले सुरेन्द्र यादव, दुर्गेश विश्वकर्मा और चेतन सेन आए और बोले कि हमको किसी से पैसे लेना है। उसने बोला है ढाबा से पैसा ले लो। सचिन ने उनसे बोला कि जिस व्यक्ति ने बोला है उससे मेरी बात कराओ।
इसी बात को लेकर तीनों ने सचिन के साथ विवाद करना शुरु कर दिया। सुरेन्द्र ने पत्थर उठाकर और दुर्गेश और चेतन सेन ने हाथ मुक्का थप्पड़ से मारपीट किए। सचिन ने अपने भाई प्रवीण बघेल को फोन करके बुलाया तो सुरेंद्र ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर ढाबे में मारपीट और तोड़ाफोड़ी शुरु कर दी। साथ ही आरोपियों ने सचिन से कहा कि तू यहां ढाबा चला कर देख तुझे जान से खत्म कर देंगे।
सट्टा-पट्टी लिखते एक दबोचा
धूमा पुलिस ने बंजारी गांव के पास सट्टा-पट्टी लिख रहे एक व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि ग्राम बंजारी में शीलचंद पिता दीपचंद झारिया को पकड़ा। उसके पास से नकदी 610 रुपए मिले।
दो बाइक भिड़ंत में दो घायल
कुरई थाना के डूंडासिवनी गांव के पास दो बाइक भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लखनवाड़ा के आमगांव निवासी गरीबा टेकाम अपने रिश्तेदार के साथ गंगा पूजन के कार्यक्रम में अपनी तीन पहिया बाइक से अपने रिस्तेदार के यहां ग्राम डुंडासिवनी जा रहा था। वे जैसे ही चरू नदी के आगे पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गरीबा और उसका रिश्तेदार बाइक से गिरकर घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Created On :   22 Feb 2025 12:16 PM IST