Seoni News: बाइक की टक्कर से मेडिकल के दो डॉक्टर घायल

बाइक की टक्कर से मेडिकल के दो डॉक्टर घायल
  • बींझावाड़ा स्थित पांड्या कालोनी की घटना
  • घटना में टक्कर मारने वाला बाइक चालक भी घायल हुआ है।

Seoni News: सिवनी मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे दो डॉक्टर बाइक से ड्यूटी पर जिला चिकित्सालय आते समय सडक़ हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद दोनों को जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया। इस संबंध में डूंडासिवनी थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने बताया कि मेडिकल में इंटर्नशिप कर रहे डॉ.राहुल कुमार पिता वेदप्रकाश राउत (27) व डॉ. प्रियांशी सोनी बाइक क्रमांक आरजे 15 जी 8607 से जिला चिकित्सालय ड्यूटी पर आ रहे थे।

इसी दौरान बींझावाड़ा के आगे पांड्या कालोनी में पीछे से आई बाइक क्रमांक एमपी 22 एमए 0533 के चालक ने उनकी बाइक को साइड से टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सहित गिर गए। घटना के बाद दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। राहुल के दाहिने हाथ के कंधे, दोनों हाथों के पंजों व कोहनियों में,दोनों पैरों के घुटने,दाहिने पैर के पंजे एवं कमर में चोट लगी है।

वहीं प्रियांशी को सिर, बाएं पैर के घुटने के नीचे व कमर में चोट लगी है। घटना में टक्कर मारने वाला बाइक चालक भी घायल हुआ है। बताया गया कि उसे भी अस्पताल लाया गया था। डूंडासिवनी पुलिस ने घायल डॉ. राहुल के बयान दर्ज कर धारा 281,125 ए बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Created On :   11 Jan 2025 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story